जहाँ जरूरत वहां नही सुनसान क्षेत्र मे बने राष्ट्रीय राजमार्ग पर गतिअवरोधक
अरुण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
रायसेन ऐतिहासिक नगरी सांची इस क्षेत्र से राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरने से छोटे बडे वाहनों की दौडभाग लगी रहती है जिससे ऐतिहासिक नगर के चाकचौराहो पर सडक पार करना मुश्किल रहता है इन सबसे बेखबर जिम्मेदारो द्वारा व्यस्तम क्षेत्र को दरकिनार कर सुनसान क्षेत्र मे गतिअवरोधक निर्मित करा दिये गए इन गतिअवरोधक निर्माण की चर्चा भी लोगों की जुबान पर आ ग ई हैं जानकारी के अनुसार इस ऐतिहासिक नगरी से राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरने के कारण नगर की मुख्य सडक पर छोटे बडे एवं भारी हल्के वाहनों की भरमार हो चुकी है वैसे इस ऐतिहासिक स्थल की आबादी राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर होने से लोगों का सडक पार करना आम रहता है इसके साथ ही दोनों ओर ही शासकीय एवं निजी विद्यालय जहाँ बडी मात्रा मे छोटे बडे छात्र छात्रा विद्या अर्जित करते हैं परन्तु नगर भर मे हेडगेवार कालोनी जहाँ से बडी आबादी होने से सेंट जेवियर कांवेन्ट स्कूल मे बडी संख्या मे छोटे बडे छात्रों का आना जाना लगा रहता है इसी प्रकार मुख्य चौराहा जहाँ से नगर वासियों सहित देशी विदेशी पर्यटक स्तूपों के दर्शनार्थ रेलवे स्टेशन बसस्टैंड पहुचते है ।तथा इसके आगे ही सीएमराइज विद्यालय एवं निजी विद्यालय हैं जहाँ बडी संख्या मे विद्यार्थियों का आना जाना रहता है तथा आधी से अधिक आबादी का रामलीला मैदान रोड से आवाजाही होने से व्यस्तता रहती है इसके अलावा गुलगांव चौराहा जो सबसे अधिक व्यस्तम चौराहा माना जाता है इस चौराहे से लगभग पचास गांव के लोगों का इस नगर सहित विदिशा भोपाल आना जाना एवं सडक पार करने का सिलसिला चलता रहता है तब सडक पार करने लोगों को जान का खतरा बना रहता है इतना ही नही इन क्षेत्र से सडक पार करने लोग वाहनों से बचाव के लिये अपने हाथ के संकेत देते आसानी से दिखाई दे जाते हैं तथा इस वाहनों की तेज रफ्तार से अनेकों दुर्घटना भी घटित हो चुकी है तो कुछ लोग दुर्घटना मे अपनी जान गंवा बैठे हैं तो कुछ गंभीर हालत मे अस्पतालों मे जिंदगी की जंग लडते दिखाई देते है परन्तु लंबे समय से मांग उठने के बाद भी न तो सम्बंधित विभाग द्वारा कहीं कोई रफ्तार नियंत्रण करने के संकेत बोर्ड ही लगाये न ही वाहन चालकों को व्यस्तम क्षेत्र मे धीमी गति के ही संकेत बोर्ड लगाये गए हैं जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंधी रफ्तार से वाहनों की दौड़भाग लगी रहती है हालांकि अनेकों बार व्यस्ततम चाक चौराहो क्षेत्रों विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए गतिअवरोधक की मांग की जा चुकी परन्तु न तो संबंधित ही ध्यान दे सके न ही प्रशासन को ही खबर लेने की फुरसत मिल सकी हालांकि कुछ दिन पूर्व विदिशा रोड पर शराब दुकानों तथा क्षेत्र मे फैले बडे बडे होटलों वाले क्षेत्रों मे गति अवरोधक निर्मित करा दिये गए इन गतिअवरोधक को लेकर नगर के लोगों मे चर्चा चल पडी कि शासन प्रशासन लोगों की सुरक्षा को दरकिनार कर गति अवरोधक क्षेत्र मे वाहनों की गति धीमी कर होटलों तथा शराब दुकानों की जानकारी आसानी से लगा सके नगर के लोगों ने नगर मे सुरक्षा की दृष्टि से व्यस्तम क्षेत्रों मे भी गतिअवरोधक निर्मित किये जायें जिससे लोगों का दुर्घटना से बचाव हो सके
Comments