दिल्ली के अस्पताल में ताबड़तोड़ फायरिंग, बदमाशों ने इलाज के दौरान कर दी मरीज की हत्या
नई दिल्ली, दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में दिनदहाड़े गोलियां चली हैं. बाइक से आए तीन बदमाशों ने एक मरीज पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और भाग निकले. सूत्रों के मुताबिक, मरीज कुछ हफ्ते से अस्पताल के वार्ड नंबर-24 में भर्ती हुआ था. फायरिंंग की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और छानबीन की जा रही है.
सूत्रों के मुताबिक, 4 बजे एक 18 साल का लड़का अस्पताल के अंदर आया और उसने रियाजुद्दीन को गोली मार दी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक रियाजजुद्दीन नशे का आदी था. रियाजुद्दीन का कोई पुराना आपराधिक इतिहास नहीं है. आरोपी 18 साल का लड़का है जिसने 3-4 राउंड गोलियां चलाई. पुलिस आरोपी को तलाश रही है. कहा जा रहा है कि उसके साथ दो और बदमाश थे.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पीसीआर पर एक कॉल आई थी, जिसमें अस्पताल के वार्ड नंबर 24 में गोलीबारी की बात कही गई. पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि दिल्ली के श्रीराम नगर खजूरी का रहने वाला रियाजुद्दीन अस्पताल में भर्ती था. उसे पेट में इंफेक्शन की वजह से भर्ती कराया गया था. एक लड़का अंदर आया और गोली चलाकर भाग गया.