इछावर नगर में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का किया जलाभिषेक, सवा लाख महामृत्युंजय जाप।
शिवराज सिंह राजपूत
श्रवण का महीना चल रहा है ऐसे में भगवान शिव की भक्ति अलग-अलग रूप से पूजन कर रहे हैं कई सवालों में जाकर तो कई अपने घरों पर अलग-अलग रूप से पूजन पाठ कर रहे हैं इसी कड़ी में सीहोर जिले के इछावर कि शिवाजी कॉलोनी में पिछले 5 दिनों से भगवान शिव की अखंड पूजा की जा रही है जिसमें सवा लाख पार्थिव शिवलिंग बनाकर और सवा लाख महामृत्युंजय जाप कर भगवान शिव की पूजा अर्चना की जा रही है इसमें समस्त इछावर वास हिस्सा ले रहे हैं।
शाम को शिवलिंग बनाकर पूजन पाठ के बाद शिवलिंग को धूमधाम के साथ तालाब में विसर्जन भी किया जा रहा है।
वही सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र जज्बा भी किया जा रहा है।
यह कार्य विधि पिछले 5 दिनों से चल रहा है जिसमें आज भगवान शिव का अखंड भंडारा रखा गया है जिसमें बड़ी तादात में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं वहीं इस पूरी पूजन पाठ को इछावर के वरिष्ठ आचार्य पंडित प्रमोद जी शर्मा सहित पांच ब्राह्मणों के द्वारा करवाया गया है।
इस मौके पर भगवान की जॉब ढोल धमाकों के साथ श्याम भगवान का विसर्जन करने तालाब पर जाते।
भाई शाम को रंग-बिरंगे कार्यक्रम भी सुंदरकांड सहित सभी कार्यक्रम भक्त जनों के द्वारा किए जा रहे हैं।
आज नगर में पूर्णाहुति के साथ नगर स्थित शिवाजी कॉलोनी में भंडारे का आयोजन किया गया।
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ शिक्षक शैलेंद्रसिंह राजपूत,मोकमसिंह राजपूत, मनोज जी राठौड़ वरिष्ठ शिक्षक, आप सेन मोहन माली एवं समस्त शिवाजी कालोनी सहित इछावर वासी।