पूर्व मंत्री आरिफ अकील की तबियत नाजुक:हार्ट में प्रॉब्लम के चलते हॉस्पिटल में कराया गया एडमिट, वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा

 


एमपी के वरिष्ठ कांग्रेस नेता की हालत गंभीर हो गई है। उन्हें अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है। परिजनों ने इस बात की तस्दीक करते हुए उनके लिए दुआ करने को कहा है। प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार पूर्व मंत्री आरिफ अकील को हार्ट में समस्या के बाद अस्पताल लाया गया था। डॉक्टर्स ने बताया कि उनकी हालत बेहद नाजुक है।

पूर्व मंत्री आरिफ अकील की पिछले साल हार्ट सर्जरी हुई थी। 72 साल के वरिष्ठ नेता की तबियत रविवार को अचानक खराब हो गई तो उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

आरिफ अकील ने सन 2023 में स्वास्थ्य कारणों से चुनाव मैदान में उतरने से इंकार कर दिया था। उन्होंने अपने पुत्र आतिफ को उत्तराधिकारी बताते हुए कांग्रेस से टिकट देने को कहा था। आतिफ अकील भोपाल उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी बने और जीते भी।

विधायक आतिफ अकील के परिजनों ने बताया कि पूर्व मंत्री आरिफ अकील की स्थिति गंभीर बनी हुई है। डॉक्टर्स ने नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा है।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल