राजकोट में अंतरराष्ट्रीय लेखा परीक्षा केंद्र के उद्घाटन समारोह में सागर नगर निगम उपायुक्त हेमलता पटेल ने दी प्रस्तुति : उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मिला अवार्ड


 

नगर निगम का प्रतिनिधित्व कर प्रदेश और सागर का गौरव बढ़ाया: सफलता की गाथा की राष्ट्रीय मंच पर हुई सराहना

सागर / भारत के नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक(CAG) संस्था के अंतरराष्ट्रीय स्थानीय लेखा परीक्षा केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम में सागर नगर निगम की उपायुक्त (वित्त) हेमलता पटेल ने न केवल सागर नगर निगम बल्कि पूरे प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। इस अवसर पर उन्होंने सागर नगर निगम की सफलता की गाथा को मंच से प्रस्तुत कर सराहना बटोरी और नगर निगम के लिए इस उपलब्धि पर अवार्ड भी हासिल किया।



 गुरुवार को भारत के नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक(CAG) संस्था के तत्वाधान में राजकोट गुजरात में नवस्थापित अंतरराष्ट्रीय स्थानीय लेखा परीक्षा केंद्र का उद्घाटन भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक श्री गिरीश चंद्र मुर्मू के करकमलों द्वारा किया गया। प्रधान महालेखाकार कार्यालय परिसर, रेसकोर्स रोड, राजकोट में आयोजित उक्त समारोह में सागर नगर निगम की प्रतिनिधि उपायुक्त वित्त श्रीमती हेमलता पटेल शामिल हुई। मध्यप्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकाय सागर ने उक्त समारोह में प्रदेश का प्रतिनिधित्व भी किया। समारोह के दौरान सागर नगर निगम उपायुक्त श्रीमती हेमलता पटेल द्वारा दिये गये निकाय की सफलता की गाथा के प्रस्तुतीकरण को राष्ट्रीय मंच पर सराहा गया। अपनी प्रस्तुति में उन्होंने नगर निगम के माध्यम से किए जाने वाले पेयजल, सीवर लाईन व वाटर ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट, आवास योजना समेत विभिन्न कार्यक्रमों का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए उनके वित्तीय प्रबंधन की भी जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के कमिश्नर राजकुमार खत्री द्वारा समग्र स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नगर निगम द्वारा किए जा रहे साफ सफाई तथा बेहद कम खर्चे में पार्कों का निर्माण व वृक्षारोपण जैसे कार्यों के साथ साथ पूर्व कमिश्नर चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा शहर को पशु विचरण मुक्त बनाने के प्रयासों को रेखांकित किया। उनके इस उत्कृष्ट प्रस्तुतीकरण के बाद भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक श्री गिरीश चंद्र मुर्मू ने सागर निगम उपायुक्त श्रीमती हेमलता पटेल को केस स्टडी तैयार करने के निर्देश दिये जिसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर रखा जायेगा। साथ ही नगर निगम सागर के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक श्री मुर्मू ने उपायुक्त हेमलता पटेल को अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया। राजकोट में प्रस्तुतीकरण देते हुये मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के इस महत्वपूर्ण अवसर को प्रदान करने के लिए उपायुक्त श्रीमती हेमलता पटेल ने सुंदरलाल पटवा राष्ट्रीय नगर प्रबंधन संस्थान, नगरीय प्रशासन एवं विकास, मध्यप्रदेश के निदेशक श्री कैलाश वानखेड़े, जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री का आभार व्यक्त किया। निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने इस उपलब्धि के लिए उपायुक्त श्रीमती हेमलता पटेल को शुभकामनायें दीं।

उल्लेखनीय है कि नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक (CAG) संस्था के तत्वावधान में स्थानीय शासन संस्थानों की लेखा परीक्षा के लिए एक अंतरराष्ट्रीय केंद्र राजकोट गुजरात में स्थापित किया गया है। यह केंद्र राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह के स्थानीय शासन संस्थाओं के आडिट तथा क्षमता निर्माण के लिए उत्कृष्टता केंद्र के रूप में कार्य करेगा। यह राज्यों के जमीनी स्तर पर शासन के मुद्दों को सम्बोधित करने के लिए एक ज्ञान केंद्र तथा थिंक - टैंक के रूप में भी कार्य करेगा।

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल