कांग्रेस को बड़ा झटका,कांग्रेस का मज़बूत स्तम्भ भी गिरा, कांग्रेस पार्षद सुधीर तिवारी भाजपा में शामिल, लहार विधायक अम्बरीष शर्मा गुड्डू भैया ने दिलाई सदस्य्ता
सचिन शर्मा प्रखर
न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
दबोह-- कांग्रेस पार्टी के मज़बूत स्तम्भ वार्ड न 14 से पार्षद , डॉ गोविन्द सिंह के कट्टर समर्थक रहे सुधीर तिवारी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. उनको आज लहार के लोकप्रिय विधायक श्री अम्बरीष शर्मा गुड्डू भैया ने पार्टी की प्राथमिक सदस्य्ता दिलाई और संघठन को मज़बूत करेंगे ऐसा विश्वाश जताया है.
डॉ गोविन्द सिंह के चुनाव हारने के बाद उनके साथी उनका साथ छोड़कर जाने लगे है. और कितने नेता मैदान छोड़कर भागेंगे यह दिलचस्प हो गया है.
बीजेपी के परिषद मे 08 सदस्य हो गए है.
तिवारी को भाजपा में लाने में पूर्व मंडल अध्यक्ष और भाजपा के बरिष्ठ नेता श्री शिवकुमार गोस्वामी, युवा नेता शरद खेमरिया की रही अहम भूमिका
Comments