राजस्व प्रकरणों का समयावधि में निराकरण सुनिश्चित करें
अरुण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
रायसेन कलेक्टर दुबे ने समीक्षा करते हुए कहा कि नामांतरण के प्रकरणों के निराकरण में रायसेन जिला 72.03 प्रतिशत निराकरण कर प्रदेश में 13वें स्थान पर है अभी भी 2714 प्रकरण निराकरण से शेष हैं अविवादित नामांतरण में 30 दिवस की समय सीमा है अतः सभी तहसीलदार लंबित प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित कराएं उन्होंने लंबित 802 सीमांकन प्रकरणों को भी ग्रामवार कार्ययोजना बनाकर निराकरण करने के निर्देश दिए साथ ही अभिलेख दुरूस्ती के लंबित प्रकरणों का भी निराकरण करने के निर्देश दिए कलेक्टर श्री दुबे ने नक्शा तरमीम के प्रकरणों को निराकृत करने के लिए कार्ययोजना पर चर्चा कर दिशा-निर्देश दिए उन्होंने समग्र ई के वायसी पीएम किसान ईकेवायसी स्वामित्व योजना एवं राजस्व वसूली पर भी विस्तार से चर्चा कर निर्देश दिए सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि रायसेन जिला अभी बी श्रेणी में है सभी राजस्व अधिकारी ए श्रेणी प्राप्त करने के लिए कार्य करें