भाजपा के पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा ने सरकार की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल ,जीतू पटवारी ने की तारीफ
भाजपा के पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा ने मध्य प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं शर्मा के इस बयान पर कांग्रेस ने उन्हें शुक्रिया किया है।
जहां मध्य प्रदेश कांग्रेस अपने नेताओं के पार्टी विरोधी बयान से परेशान है, वहीं अब भाजपा के नेता भी मुखर होने लगे हैं। पूर्व सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने डॉ. मोहन यादव की सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। वे प्रदेश के कई अफसरों की पोस्टिंग और कार्यशैली से नाराज हैं। शर्मा के इस बयान पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने उनको शुक्रिया कहा है पटवारी ने कहा कि रघुनंदन जी ने आपने मन की बात कही है, यह सरकार तीन 'सी' वाली सरकार है।
सीएम के साथ मौजूद थे पूर्व सांसद
गौरतलब है कि शुक्रवार को भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा ने कहा है कि मप्र शासन में ऐसे जो लोग हैं, जो स्वार्थ के कारण अपनी मनचाही जगह बैठे हैं। अपने घर भर रहे हैं। लोगों को तंग कर रहे हैं। सामान्य जन की सेवा करने के बजाय उनसे सेवा ले रहे हैं। ऐसे सब लोगों को ठीक से परख कर उस अशुद्ध तत्व को बाहर करने की आवश्यकता है। इसके लिए मैंने सांकेतिक निवेदन सीएम से किया है।
कई बाहरी लोग भी दलाल के रूप में सत्ता में घुसते हैं
रघुनंदन शर्मा ने कहा कि कई बाहरी लोग भी दलाल के रूप में, एजेंट के रूप में सत्ता में घुसते हैं। सत्ता और जनता के बीच में बिचौलिए बन जाते हैं। उन बिचौलियों को भी दूर करने की आवश्यकता है। वो भी गंदगी है। पिछले कई वर्षों से राजनीति के माध्यम से मप्र में ऐसे तत्व बहुत सक्रिय हुए हैं। पनाह मिली हैं, उनको। मौका मिला है, अवसर मिला है। और उस अवसर का लाभ अपने निजी निहित स्वार्थ के कारण करते हैं। उससे विकास भी अवरुद्ध होता है, जनता भी परेशान होती है। उपभोक्ता भी परेशान होते हैं। इसलिए सहज सेवा सबको प्राप्त हो सके, इसके प्रयास करना चाहिए। इसमें जहां भी अड़ंगे हो, उसको दूर करने का दायित्व मुख्यमंत्री, जो प्रदेश के मुखिया हैं, उनका है। इसलिए उनसे प्रार्थना की है।
ऐसी दृढ़ता दिखाने वाले बीजेपी में नहीं बचे नेता : पटवारी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रघुनंदन शर्मा के बयान पर कहा कि रघुनंदन जी ने जो बात कही उनको यह आभास है कि यह सरकार हर तरीके से लूटती सरकार है। तीन सी यानी क्राइम, करप्शन और कर्ज की सरकार है। रघुनंदन शर्मा जी को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने भाजपा को आईना दिखाया है। बीजेपी में कम ऐसे नेता बचे हैं जो, पूरी दृढ़ता से सच्चाई सामने रख सकें।