शिवराज के गढ़ में जीतू पटवारी ने दिया नारा- आधी रोटी खाएंगे कांग्रेस को जिताएंगे, की टिफिन पार्टी

 


मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा सीट छोड़े जाने के बाद उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. शिवराज के गढ़ बुधनी में अब कांग्रेस भी एक्टिव मोड में आ गई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शुक्रवार को बुधनी विधानसभा में कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन पार्टी में शामिल हुए.

बता दें बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस की तरफ से प्रभारी व सह प्रभारी की नियुक्ति की जा चुकी है. कांग्रेस ने पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह को प्रभारी और इछावर से पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल को सह प्रभारी बनाया है. वहीं बीजेपी ने प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा को प्रभारी बनाया है और पूर्व मंत्री रामपाल सिंह को सह प्रभारी बनाया है.

जीतू पटवारी उपचुनाव की तारीख जारी होने से पहले ही तैयारी में जुट गए हैं। पटवारी बुधनी विधानसभा में बूथ स्तर पर काम कर रहे हैं। शुक्रवार को जीतू पटवारी सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा के सलकनपुर पहुंचे और वहां ट्रस्ट धर्मशाला सलकनपुर में कांग्रेस के बुधनी एवं रेहटी ब्लाक के बूथ प्रभारी, बीएलए की संयुक्त बैठक ली। कार्यकर्ताओं के साथ उपचुनाव को लेकर रणनीति तैयार की। मीटिंग के बाद कार्यकर्ताओं के साथ टिफ़िन पार्टी में एक साथ खाना खाया। और बोले मीडिया से बात करते हुए कहा कि बुधनी विधानसभा में मुझे अभी तक का 20 साल की राजनीति में कार्यकर्ताओं के साथ खाना खाकर सबसे ज्यादा आनंद आया और कहा कि आधी खाएंगे लेकिन साथ खाएंगे।

दिया नारा- आधी रोटी खाएंगे कांग्रेस को जिताएंगे 

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के स्नेह और एक साथ बैठकर खाना खाने का अद्भुत आनंद प्राप्त हुआ है। ऐसा ही स्नेह, मान-सम्मान और संवाद हमें हमेशा बनाये रखने की जरूरत है। पटवारी ने बुधनी के लोगों को नारा दिया आधी रोटी खायेंगे और कांग्रेस को जितायेंगे, इस दौरान श्री पटवारी ने वहां पर सभी कांग्रेसजनों के साथ बैठकर एक दूसरे के टिफिन से खाना खाया, सैकड़ों तरह की अलग-अलग सब्जियों के साथ खाना-खाने का लुफ्त उठाया। श्री पटवारी ने एक साथ भोजन कर एकजुटता का परिचय दिया। पटवारी ने कहा कि कांग्रेस बुधनी विधानसभा का उपचुनाव पंचायत चुनाव की तरह हर बूथ पर लेड़गी। मेरा बूथ-मेरा वैभव अभियान चलाकर कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाया जायेगा। बुधनी विधानसभा के चुनाव में यहां के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अनुशंसा पर जमीनी कार्यकर्ता को कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी बनायेगी और यहां कांग्रेस की विजय सुनिश्चित होगी।

बोले- चुनाव के बाद पंचायतों में 80 प्रतिशत सरपंच होंगे कांग्रेस समर्थित 

पटवारी ने क्षेत्र के नागरिकों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि बुधनी विधानसभा चुनाव के बाद यहां की पंचायतों में 80 प्रतिशत सरपंच कांग्रेस समर्थित होंगे। उन्होंने कहा कि मैं एक कार्यकर्ता हूं और आपकी पीड़ा को भलीभांति समझता हूं। एक-एक कार्यकर्ता को एकजुट करना और संगठन को मजबूत बनाना मेरी पहली प्राथमिकता है। बुधनी-रेहटी में कांग्रेस की बूथ कमेटी की बैठक में पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल, पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल, महेश राजपूत, आनन्द जाट, विक्रम मस्ताल, बलवीर तोमर, धर्मेन्द्र चौहान, राजेन्द्र यादव, बहादुर सिंह चौहान, प्रेमनारायण गुप्ता, संजय पटेल, अजय पटेल, अशोक भाटी, ममता कीर, सुरेश सेठी, गणेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।  

.क्या बोले बुधनी के दावेदार?

कांग्रेस पार्टी के लिए बुधनी हमेशा पैराशूट लैंडिंग टिकट वितरण लागू रहा है. ज्यादातर और इसलिए कांग्रेस पार्टी हारती रही है. यह बात अब कांग्रेस पार्टी के अंदर खाने में उठने लगी है. जीतू पटवारी के बयान के बाद कांग्रेस नेता आनंद जाट ने कहा कि वह बुधनी से दावेदार हैं. पार्टी मौका देगी तो चुनाव लड़ेंगे. साथ ही कहा कि कांग्रेस पार्टी ने स्थानीय कैंडिडेट ना देकर पिछले चुनाव में कामयाब होता है अब इस बार स्थानीय को टिकट दिया जाए. इसके अलावा बुधनी उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से प्रभार की जिम्मेदारी संभाल रहे पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने कहा इस बार कांग्रेस पार्टी लोकल को मौका देने की तैयारी में है. पुरानी रणनीति बदल रही है अब तक एक दर्जन के आसपास नेताओं ने चुनाव लड़ने का दावा किया है

भाजपा विधायक का दावा 

इधर, भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अब कांग्रेसी नहीं बचे हैं सिर्फ गांधी परिवार के दरबारी बचे हैं. कांग्रेस पार्टी में अब कोई रहना नहीं चाहता है. जीतू पटवारी इतने चुनाव हरा चुके हैं अब इस बार वह जनता और कांग्रेस कार्यकर्ता के सिर पर हार का ठीकरा फोड़ना चाहते हैं. बुधनी उप चुनाव बुरी तरीके से कांग्रेस पार्टी हार रही है.

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल