उप निबंधक कार्यालय में जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण,

 वार्ता करते जिलाधिकारी


सुनील शर्मा प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस

जिलाधिकारी ने जनता दर्शन के बाद उप निबंधक कार्यालय में औचक निरीक्षण किया जिसमे उनके साथ अपर जिलाधिकारी संजय कुमार मौजूद थे । उप निबंधक कार्यालय में काफी समय से अव्यवस्थाओं का बोलबाला था इसके साथ साथ बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की शिकायतें डीएम राजेश कुमार पांडेय के पास आ रहीं थी उप निबंधक कार्यालय में फाइलों में हेराफेरी के अलावा प्रत्येक दस्तावेज पर अतिरिक्त मांगें की जाती थी तभी दस्तावेज पूर्ण होगा नहीं कोई न कोई आपत्ति लगाकर दस्तावेज निरस्त कर दिए जाते थे एक समय भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने हड़ताल भी कर दी थी बाद में जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त करवाई गई थी जिलाधिकारी ने उक्त अधिकारी के खिलाफ शासन को लिखा भी था लेकिन ऊंची पहुंच होने कारण स्थानांतरण नहीं हो सका । उप निबंधक कल्पना अवस्थी की आदतों में सुधार नहीं हुआ शिकायतों का दौर लगातार जारी था तभी जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने अपर जिलाधिकारी संजय कुमार के साथ उप निबंधक कार्यालय में छापेमारी की करीब 30 मिनट तक कार्यालय में बारीकी से छानबीन की कुछ लोगो से पूंछताछ भी गई हालांकि अभी करवाई के बारे में जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी लेकिन शासन द्वारा को निर्देश है उसमे बाहरी व्यक्ति को कार्यालय के कार्य के सहभागी नहीं बनाया जा सकता जबकि कार्यालय में अभी भी दो से तीन कर्मी बाहरी है जो सरकारी धन से लेकर सरकारी दस्तावेज की उठापटक करते दिखाई देते है ।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल