रामपुर मंदिर में प्रदीप राठौर क्षत्रिय समाज द्वारा सर्व सम्मति से नगर अध्यक्ष बनाया गया
अरुण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
रायसेन बुधवार को राठौर समाज द्वारा रामपुर मंदिर भारत नगर कॉलोनी मे समाज के सभी वरिष्ठ द्वारा सर्वसम्मति से प्रदीप राठौर गला व्यापारी को नगर अध्यक्ष बनाया गया नगर अध्यक्ष बनने पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं युवाओं ने फूल माला ओ पहन कर उनका स्वागत किया गया नव निर्वाचित नगर अध्यक्ष प्रदीप राठौर ने कहा की सभी समाज के सो जाती बन्दुओ को धन्यवाद उन्होंने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी आप सभी ने दी है मैं उसे बखूबी निभाऊंगा और समाज हित में काम करूंगा वरिष्ठ समाज सेविका राजेंद्र सिंह राठौड़ अशोक राठौर नीलम राठौर पवन राठौर सूर्य राठौर कमलेश राठौर मनोज राठौर आकाश राठौर राकेश राठौर ऋषभ राठौर महेंद्र सिंह राठौड़ रितिक राठौर, संतोष राठौड़ मुकेश राठौर मनीष राठौर विक्रम राठौर दीपक राठौड़ अभिषेक राठौर संजय राठौर सचिन राठौर राहुल राठौर पुष्पाल राठौर विशाल राठौर लालू राठौड़ सहित नगर के राठौर बंधुओ ने बधाई दी