बारिश में सड़क कीचड़ में तब्दील, फिसल रहे वाहन, स्कूली बच्चों को भी परेशानी खडी हर जगह आ रही सडको की समस्या

 


 अरुण कुमार शेंडे 

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 

रायसेन ऐतिहासिक नगरी सांची बारिश ने जगह जगह सडको पर कीचड करने से लोगों को आने जाने की समस्या खडी कर दी है जिससे स्कूली बच्चों को भी परेशानी खडी हो चली है

जानकारी के अनुसार सूखे मे बच्चे बडे महिला आसानी से आना जाना कर लेते थे परन्तु तेज बारिश से लोगों के सामने समस्या खडी हो गई जिससे लोग परेशान हो चले है इन दिनो तेज बारिश ने जहाँ प्रशासन की कल ई खोल कर रख दी है तो वहीं जगह जगह सडको पर दलदल होने से प्रशासन की बारिश पूर्व तैयारी की कल ई खुल गई है ऐसा ही मामला नगर के वार्ड न 13 बस स्टैंड परिसर की पिछली सडक का सामने आया जहां सामुदायिक भवन तो निर्मित कर दिया गया उसके आगे ही कुछ बसाहट होने से वहां आने जाने वाले लोगों को खासी परेशानी उठानी पड रही है यहां न तो कोई सडक निर्माण ही हो सका न ही लोगों को कोई वैकल्पिक व्यवस्था ही मिल सकी जिससे लोगों को आने जाने मे दलदल से होकर गुजरना पड रहा है इतना ही नहीं सबसे अधिक परेशानी उन नौनिहालों को उठानी पडती है जो शिक्षा ग्रहण करने अपने स्कूल जाने घरों से निकलते हैं तब पीठ पर बस्तों का बोझ लिए दलदल मे से निकलने मशक्कत करना पडती है इन सबसे प्रशासन बेखबर बना बैठा है बताया जाता है इस मार्ग निर्माण की स्वीकृति तो हो चुकी है तथा निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है परन्तु कहा नहीं जा सकता निर्माण कब शुरू हो सकेगा तब तक लोगों के साथ बच्चे भी इस समस्या से जूझते रहेंगे तब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था की दरकार बनी हुई है जिससे स्कूली बच्चे महिला बुजुर्गों को राहत मिल सके

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल