उत्साहपूर्वक गुरुपूर्णिमा उत्सव मनाया गया...
बुधनी ब्यूरो
राजेश ठाकुर
बुधनी ...म०प्र० शासन शिक्षा विभाग के आदेशानुसार शास. कन्या उमा.वि. बुदनी में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया। प्रथम दिवस प्रार्थना सभा में, छात्राओं को गुरु-शिष्य परम्परा के विषय में जानकारी दी गई। द्वितीय दिवस गुरु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि कार्तिकानंद जी महाराज ने माँ सरस्वती की पूजन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। छात्राओं सरस्वती वंदना, महिमा गीत व भाषण के द्वारा स प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर कार्ति जी महाराज ने कहा कि गुरु और शिष्य का सम्बंध बड़ा गहरा होता है. गुरु या शिक्षक स्मेशा शिष्य की उन्नति के लिए प्रयास करता है विद्यार्थियों को भी लक्ष्य बनाकर अध्ययन करना चाहिए। प्रभारी प्राचार्य डॉ. ओ०पी० यादव ने छात्राओं को शिक्षा व शिक्षक के महत्व के वारे में बतलाया । कार्यक्रम के अंत गुरु महिमा को बतलाते हुए आभार प्रदर्शन शिक्षिका नमिता तिवारी ने किया। कार्यक्रम में सभी छात्राएँ एवं विद्यालय परिवार के नवीन तनेजा, के. पी. कुशवाह, हेमसिंह चौहान रसना पर्ने कृष्णा पर्ने, संध्या खत्री, ममता मोसी आदि उपस्थित थे।
Comments