एआरटीओ में डीएम व एसपी ने की छापेमारी,आवेदकों से की पूंछतांछ,कार्यालय में बाहरी लोगो के प्रवेश पर दी सख्त हिदायत
सुनील शर्मा प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
उरई । शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने रजिस्ट्री कार्यालय व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
सबसे पहले रजिस्ट्री ऑफिस के निरीक्षण के दौरान कार्यालय में रजिस्टर, दस्तावेजों के रखरखाव एवं साफ सफाई को दिखा व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सब रजिस्टार अनुपस्थित मिली बताया गया कि सब रजिस्टार छुट्टी पर हैं। जिलाधिकारी ने वहां पर रजिस्ट्री कराने आए हुए लोगों से वार्ता कर जानकारी प्राप्त की कि आप लोगों को किसी प्रकार से परेशान तो नहीं किया जाता है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की की आज कितनी रजिस्ट्री आई जिसमें बताया गया कि आज कुल 48 डीट लगी है। उन्होंने कहा कि जो भी बड़ी रजिस्ट्री जांच को भेजी जाती हैं, उन्हें समयबद्ध तरीके से जांच पूरी करने की अपेक्षित कार्यवाही त्वरित गति से करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही व देरी क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने अस्थापना संबंधित कार्य को सुदृढ़ करने हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया।
इसके उपरांत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के विभिन्न पटलों का निरीक्षण कर साफ सफाई व प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कार्यालय में आए कार्य करने के लिए व्यक्तियों से उनका परिचय व कार्यालय में आने के कारण पूछा। उन्होंने कहा कि सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति है, इसमें किसी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं होगा इसलिए सभी अधिकारी व कर्मचारी पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। मिथिलेश कुमार के पटल पर पत्रावलियां कुछ लविंत थी, जिसे पूछा गया कि इतनी पत्रावलियां लंबित क्यों है, बताया गया कि अभी ट्रांसफर होकर आया हूं मेरी आईडी नहीं बनी है, जिस पर जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देशित किया कि त्वरित आईडी बनवाकर लविंत आवेदनों को शीघ्र निस्तारण किया जाए। प्रेरणा कैंटीन को सुव्यवस्थित व सुदृढ़ करने के लिए निर्देशित किया केंटीन पर स्वयं सहायता समूह की महिला न होने पर नाराजगी व्यक्ति की उन्होंने कहा कि कैंटीन का संचालन स्वयं सहायता समूह की महिला ही करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, एआरटीओ विनय कुमार पांडे, सुरेश कुमार, राजेश कुमार वर्मा आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।