भयहरण नाथ धाम के सावन मेला के प्रथम मंगलवार मेले में रही परम्परागत भीड़ पुलिस व कार्यकर्ता की उत्तम सुव्यवस्था
सुनील त्रिपाठी प्रखर न्यूज़ ब्यूज एक्सप्रेस
प्रतापगढ़।प्रसिद्ध पांडव कालीन भयहरण नाथ धाम में सावन मेले के दूसरे दिन प्रथम मंगलवार को श्रद्धालु भक्तो की भीड़ परम्परागत रही। कंट्रोल रूम से कार्यकर्ता व पुलिस बल की उत्तम सुव्यवस्था की सराहना शिव भक्तो व मेलार्थियो द्वारा हो रही है। विधायक जीतलाल पटेल ने धाम पधार कर जलाभिषेक किया और कंट्रोल रूम से सभी व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं कटरा गुलाब सिंह में कानूपुर सड़क के निर्माण के कारण धाम होकर प्रयाग राज के वाहन जा रहे है जिससे ट्रैफ़िक कंट्रोल करने में पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ रही है।
धाम के महासचिव समाज शेखर ने बताया की जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में एस डी एम सदर व क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा धाम में सावन मेला के मद्देनजर पुलिस व नगर पंचायत तथा प्रबन्ध समिति सहित सभी संबंधित विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। सभी विभाग कंट्रोल रूम के माध्यम से अपनी गतिविधियों को कियांवित कर रहे है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी स्वास्थ्य शिविर नही शुरू हो सका है। अस्थाई थाना प्रभारी गणेश पटेल के नेतृत्व में सुबह 4 बजे से सभी व्यवस्था के साथ सभी पॉइंट पर पुलिस बल मुस्तैद रही। पुजारी भोला नाथ तिवारी ने शिवाभिषेक के बाद जनता जनार्दन के दर्शन हेतु मंदिर का कपाट खोल दिये।
कार्यालय प्रभारी संजीव मिश्र नीरज के देख रेख में कंट्रोल रूम का संचालन सुबह से जारी रहा। बीच बीच में खोये व्यक्ति को भी मिलाते रहे। है। प्रबन्ध समिति की ओर से पर्यवेक्षण हेतु उपाध्यक्ष उमाकांत पांडेय व प्रबन्ध समिति सदस्य प्रभाकर पांडेय कंट्रोल रूम में उपस्थित रहर अपनी सेवाएं दी। अध्यक्ष राज कुमार शुक्ल , कार्यवाहक अध्यक्ष लाल जी सिंह, अनिल मिश्र, शत्रुघन सिंह, चंदन तिवारी , कमलेश पांडेय व राज कुमार स्वच्छता नायक आदि व्यवस्था में लगे रहे।
Comments