Featured Post
मुख्यमंत्री के नाम अजाक्स ने ब्लॉक स्तर पर दिये ज्ञापन -
- Get link
- Other Apps
_________________________
मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भो
_________________________
ग्वालियर 28 जुलाई 2024 मध्यप्रदेश अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष माननीय श्री जे.एन.कांसोटिया जी (आई ए.एस.) के निर्देश पर ग्वालियर के विकास खण्ड घाटीगांव में ब्लाक अध्यक्ष हाकिम सिंह चौकोटिया एवं जितेंद्र कांसोटिया के नेतृत्व में नायब तहसीलदार श्री सुरेश यादव, मुरार में ब्लॉक अध्यक्ष डाँ कुसुम इंदौलिया के नेतृत्व में नरेश चन्द्र गुप्ता डिप्टी कलेक्टर को न्यू कलेक्ट्रेट ग्वालियर पर , डबरा ब्लाँक अध्यक्ष सुरेश केन के नेतृत्व में श्री विनीत गोयल तहसीलदार को डबरा में एवं भितरवार में ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती जानकी देवी एवं श्रीमती शैल सगर के नेतृत्व में श्री शत्रुघन सिन्हा तहसीलदार भितरवार में मुख्यमंत्री के नाम अलग अलग ज्ञापन सौंपे गये ।जिसमें मुख्य रुप से बैकलॉग के लगभग एक लाख से अधिक रिक्त पदो को भरने, पदोन्नति में आरक्षण के लिए श्री मनोज गोरकेला जी द्वारा प्रस्तुत नियमो को लागू कर पदोन्नति करने ,आउट सोर्सिंग भर्ती पर अतिशीघ्र रोक लगाने ,पुरानी पैंशन पुनः लागू करने, विभागों में चल रही उच्च पद प्रभार की प्रकिया में आरक्षण रोस्टर लागू करने ,छात्रो को छात्रवृत्ति का वितरण समय सीमा में करने , तथा अनुसूचित जाति ,जनजाति के छात्रो के लिए छात्रवासो में सीटें बढाने आदि की माँग की गई है ।
इस अवसर पर देवेंद्र राजौरिया संभागीय अध्यक्ष, विजय पिपरोलिया जिलाध्यक्ष , लक्ष्मी नारायण जाटव जिलाध्यक्ष अजाक विकास संघ ,शैलेंद्र कदम संभागीय उपाध्यक्ष , एन.डी.मौर्य ,वीरेंद्र जयंत जिला उपाध्यक्ष , ओ.पी.सिंह राजा जिला मीडिया प्रभारी ,डाँ नवीन नागर सीताराम डण्डौतिया ,ओ.पी.कैन , विवेक चौकोटिया अशोक विमल, पुरूषोत्तम चौकोटिया ,सुरेंद्र गौतम राजेंद्र जयंत मूर्ति राम बाथम , देवेंद्र शेखर ,रमन अम्ब ,राम अवतार राजौरिया रामोतार जाटव ,सुरेंद्र हिण्डौलिया, मोहर सिंह जाटव कविलाश उचावल ,विजेंद्र उचारिया ,सुरेश जालोन ,फूल सिंह बमरोलिया, मनीराम काटोरिया , अभिलाख विसोरिया ,रमेश सोलंकी , बलबंत सिंह मिलन राजकुमार डण्डौतिया ,वीरेंद्र सिंह ,मोहर सिंह जाटव बलवीर सिंह अटल ,नरेंद्र सिंह ,पूरन सिंह माहौर ,श्याम सिंह दिवाकर ,करन सिंह ,गोपाल सिंह ,सरदार बरैया
मुकेश पाल ,अरविंद कुमार, सरोज मौर्य ,अशोक मण्डेलिया ,दिनेश लोहिया ,कोक सिंह जाटव ,हाकिम सिंह जाटव ,अखिलेश इंदौलिया ,दीपक कदम ,वीरेंद्र सोनी आदि सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे ।
- Get link
- Other Apps
Comments