क्षेत्र के सोनाई गांव में कृष्णपाल यादव के घर पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण किया।
इस दौरान एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत फलदार पौधे रोपे।इस दौरान आम जामुन आदि
प्रजातियों के पौधे रोपे। इस दौरान साथ छोटे-छोटे बच्चों ने भी इस कार्य में सहयोग किया। इस मौके पर कृष्णपाल सिंह यादव एव उनके परिवार का सहयोग रहा एवम् उपस्थित रहे।कृष्णपाल सिंह द्वारा ग्राम सोनाई में वर्ष 2016-17 से अब तक 130 पेड़ लगे जिस में से 92 पौधे सक्सेस हुए और वह फल देने लगे हैं और आज एक पोधा मां के नाम अभियान के तहत् लगाए लगभग अब तक सन 2016 से 2024 तक दो बीघा कीबजगह में वृक्षारोपण किया.