छात्रावासों में किसी भी प्रकार की असुविधाएं ना हो : कलेक्टर


  अरूण कुमार शेंडे 

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 


 विदिशा कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने जिले में संचालित छात्रावासो की माॅनिटरिंग के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों द्वारा अब तक संपादित किए गए कार्यो की समीक्षा की गई उन्होंने कहा कि छात्रावासो में रह रहे विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना ना करना पडे पर विशेष ध्यान दिया जाएं कलेक्टर श्री वैद्य ने कहा कि छात्रावासो में रह रहे विद्यार्थी अपना घर छोड़कर पढने लिखने के लिए आते है इस दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की कमियों से मनोदशा ऐसी ना हो कि वे पढने में पीछे रह जाए उन्होंने कहा कि जिले के सभी 72 छात्रावासो के निरीक्षण हेतु जिलाधिकारियों को नोडल नियुक्त किया गया है इन नोडल अधिकारियों के द्वारा क्या-क्या दायित्व संपादित किए जाएंगे कि जानकारी दी गई है कलेक्टेट के बेतवा सभागार में आयोजित इस बैठक में आदिम जाति कल्याण विभाग की जिला संयोजक श्रीमती पारूल जैन ने जिले में संचालित छात्रावासो के नोडल अधिकारियों के लिए ओरिएन्टेशन का पावर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से प्रस्तुती दी जिला संयोजक श्रीमती जैन ने सबसे पहले छात्रावास योजना के संबंध में संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए छात्रावास संचालन का उद्धेश्य छात्रावासो की वर्गीकृत की गई श्रेणियां अनुसूचित जाति व जनजाति छात्रावासो का विवरण छात्रावासो में प्रदान की जाने वाली सुविधाएं शिक्षा विभाग तथा जिला शिक्षा केन्द्र एवं पिछड़ा वर्ग के द्वारा संचालित छात्रावासो की जानकारियां नोडल अधिकारियों के दायित्व छात्रावासो में ग्रेडिग पैरामीटर संबंधित विभाग की संचालित योजनाओं से छात्र-छात्राओं को प्रत्यक्ष लाभ तथा छात्रावास के संचालन में होेने वाली कठिनाईयों सहित अन्य बिन्दुओं पर आधारित जानकारियों को पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है कलेक्टर श्री वैद्य ने सम्पूर्ण बैठक में नोडल अधिकारियों से छात्रावासो में ग्रेडिंग पैरामीटर पर विशेष जोर देते हुए कहा कि निरीक्षण के दौरान छात्रावासो में विद्यार्थियों की उपस्थिति साफ सफाई एवं साज सज्जा गुणवत्तापूर्ण भोजन किचिन गार्डन परीक्षा परिणाम स्वास्थ्य परीक्षण रनिंग वाटर की उपलब्धता शुद्ध पेयजल की उपलब्धता शैक्षणिकोत्तर गतिविधियां तथा विद्यार्थियों के आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक कराने के कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता से भ्रमण के दौरान जायजा लें और जो भी कमियां पाई जाती है पर आधारित पालन प्रतिवेदन जिला नोडल अधिकारी व जिला संयोजक श्रीमती पारूल जैन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल