दो बच्चों की मां पर पेट्रोल डालकर लगाई आग... जबलपुर में एकतरफा प्यार में युवक ने खुद को भी जलाया
मध्य प्रदेश के जबलपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सिरफिरे ने महिला के ऊपर पेट्रोल फेंक दिया और फिर आग लगा दी. इससे महिला जलने लगी. वहीं आरोपी ने भी खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. इस घटना से बाजार में हड़कंप मच गया. लोगों ने जैसे-तैसे आग बुझाई और अस्पताल पहुंचाया. पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.जानकारी के अनुसार, यह घटना रांझी थाना क्षेत्र में स्थित मस्ताना चौक की है. यहां उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक सरफिरे आशिक ने महिला के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.पुलिस का कहना है कि रांझी थाना क्षेत्र के माने गांव में रहने वाली महिला मस्ताना चौक पर फूलमाला की दुकान लगाए बैठी थी. उसी दौरान इलाके में रहने वाला नरेंद्र पंजाबी उसकी दुकान पर पहुंचा और उससे शादी करने की बात को लेकर विवाद करने लगा.महिला ने जब मना कर दिया तो नरेंद्र ने जेब से पेट्रोल से भरे दो गुब्बारे निकाले और महिला के ऊपर फेंक दिए और आग लगा दी. महिला को आग लगाने के बाद बचा हुआ पेट्रोल नरेंद्र ने अपने ऊपर डाल लिया और खुद को भी आग लगा ली. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाई और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है..इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस का कहना है कि 42 वर्षीय महिला और आरोपी नरेंद्र पंजाबी के बीच प्रेम संबंध चल रहा है. महिला पहले से शादीशुदा है. उसके बार-बार मना करने के बाद भी नरेंद्र बीते कई दिनों से शादी के लिए उस पर दबाव डाल रहा था. इस बात को लेकर महिला कई बार पुलिस से शिकायत कर चुकी है. बहरहाल पुलिस ने नरेंद्र के खिलाफ मामला कायम कर लिया है.