राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख को दी कार्रवाई की खुली छूट, हेलीकॉप्टर से जंगल में छुपे आतंकियों की तलाश शुरु

 


Doda Encounter Update: जम्मू के डोडा में हुए आतंकवादी हमले को लेकर भारत सरकार सख्ती के मूड में है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार (16 जुलाई 2024) को इस हमले के बाद सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से फोन पर बात की. उन्होंने सेना प्रमुख को आतंकी घटनाओं को लेकर सख्ती से पेश आने के निर्देश दिए.

जानकारी के मुताबिक, राजनाथ सिंह ने जरनल उपेंद्र द्विवेदी को फोन कर कहा कि आतंकवादी और उनके संगठनों को लेकर कोई ढिलाई न बरती जाए. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख से डोडा में आतंकियों के साथ चल रहे मुठभेड़ को लेकर भी जानकारी ली. सेना प्रमुख से उचित एक्शन लेने की बात कही है.

सेना के 4 जवान हुए हैं शहीद 

बता दें कि जम्मू के डोडा जिले में सोमवार देर रात भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने अचानक हमला बोल दिया. आतंकवादियों की सूचना मिलते ही सेना मौके पर पहुंची और मुठभेड़ शुरू हो गई. इस एनकाउंटर में गंभीर रूप से घायल हुए एक अधिकारी समेत सेना के चार जवानों की मंगलवार (16 जुलाई, 2024) को मौत हो गई. आधिकारिक सूत्रों ने 4 मौतों की जानकारी दी है.

रात को तलाशी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़

सेना के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने रात करीब पौने आठ बजे देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई. आतंकियों की गोली से हमारे जवान घायल हुए. 

कश्मीर टाइगर्स ने ली हमले की जिम्मेदारी

सेना से जुड़े अफसरों का कहना है कि आतंकवादियों से निपटने के लिए घेराबंदी मजबूत कर दी गई है. जवानों को मजबूत सपोर्ट देने के लिए इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है. सर्च ऑपरेशन और मुठबेड़ अभी जारी है. इस बीच इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली है.

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल