प्रशासनिक फेरबदल : प्रदेश में तीन IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, दो जिलों के कलेक्टर हटाए गए

 


भोपाल। Transfer of three IAS officers मध्यप्रदेश में आज किए गए प्रशासनिक फेरबदल में दो जिलों के कलेक्टर हटाए गए हैं। कटनी और मंदसौर के कलेक्टर सरकार ने बदल दिए हैं।

राज्य शासन ने IAS ट्रांसफर का फैसला लेते हुए दो जिलों के कलेक्टर हटा दिए हैं। कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद को हटाया गया है। वहीं मंदसौर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव को कटनी कलेक्टर बनाया गया है। वहीं अदिति गर्ग को मंदसौर कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मंदसौर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव अब कटनी के कलेक्टर होंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि आइएएस, आइपीएस और राज्य सेवा के अधिकारियों की नवीन पदस्थापनाएं अब एक साथ नहीं बल्कि आवश्यकताओं को देखते हुए की जाएंगी। आइएएस अधिकारियों के तबादले की तैयारी पिछले कुछ दिनों से चल रही है। पहली सूची मंगलवार को तीन अधिकारियों को स्थानांतरित करके जारी की गई है। जल्द ही कुछ और कलेक्टर बदले जाएंगे।


Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल