Featured Post
'योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ा दूंगा पांच दिन के अंदर', फेमस होने की सनक, पकड़ा गया LLB का छात्र
- Get link
- Other Apps
प्रयागराज पुलिस ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने के आरोप में 22 वर्षीय युवक को हिरासत में ले लिया है. आरोपी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई गई पोस्ट के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी के खिलाफ कार्यवाही शुरू करते हुए उसे हिरासत में ले लिया.
एक पोस्ट के जवाब में पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सराय इनायत थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट के जवाब में कहा,'उक्त प्रकरण का त्वरित संज्ञान लेते हुए थाना सरायइनायत पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है, अभियुक्त को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई गई है.'
एलएलबी का छात्र है आरोपी
आरोपी की पहचान सराय इनायत के मलावा बुजुर्ग गांव निवासी अनिरुद्ध पांडे के रूप में हुई है. वह झूंसी क्षेत्र के एक निजी कॉलेज में एलएलबी द्वितीय वर्ष का छात्र है. पुलिस अधिकारियों ने आरोपी से पूछताछ के बाद बताया कि युवक ने फेमस होने के लिए यह संदेश पोस्ट किया था.
जैसे ही अनिरुद्ध पांडे का पोस्ट वायरल हुआ तो प्रयागराज पुलिस की साइबर सेल एक्टिव हो गई है. आरोपी ने अपने पोस्ट में लिखा था, 'उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पांच दिन के अंदर बम से उडा दूंगा.' इतना ही नहीं आरोपी ने पोस्ट के साथ यूपी पुलिस, डीएम और यूपी एसटीएफ को भी टैग किया.
सराय इनायत से पुलिस ने दबोचा
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस और एसओजी की संयुक्त टीमें लगाई गईं और इस दौरान उसकी लोकेशन सराय इनायत इलाके में मिली. उसे पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया, जिसके बाद उसके खिलाफ सीएम को धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई और बाद में उसे हिरासत में ले लिया गया.
- Get link
- Other Apps
Comments