शिवराज सिंह चौहान को पीएम नरेन्द्र मोदी ने सौंपी एक और बड़ी जिम्मेदारी,नीति आयोग की नई टीम का ऐलान, शिवराज सिंह चौहान सहित NDA के इन नेताओं को मिली जगह

 


नई दिल्‍ली. केंद्र सरकार ने नीति आयोग का पुनर्गठन कर दिया है. लोकसभा चुनाव 2024 खत्‍म होने के करीब डेढ़ महीने बाद नई सरकार के मंत्रिपरिषद में कुछ नए मंत्रियों को इसमें शामिल किया है. आयोग के उपाध्यक्ष और पूर्णकालिक सदस्यों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आयोग के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं. कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान को आयोग का पदेन सदस्य (Ex-officio Member) और स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है.

आयोग के पदेन सदस्यों में चौहान के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी नीति आयोग के अध्यक्ष जबकि सुमन के बेरी उपाध्यक्ष हैं. पूर्णकालिक सदस्य वी के सारस्वत, प्रोफेसर रमेश चंद, डॉ. वी के पॉल और अरविंद विरमानी हैं.

मंत्रिमंडल सचिवालय की तरफ से मंगलवार देर शाम जारी अधिसूचना के मुताबिक, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के अलावा भारी उद्योग और इस्पात मंत्री एच डी कुमारस्वामी और सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी नीति आयोग में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं. विशेष आमंत्रित सदस्यों में पंचायती राज, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मामलों के मंत्री राजीव रंजन सिंह, सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार, नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू, जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम, महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान तथा सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन तथा योजना राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह भी शामिल हैं.


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल