UP के मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे-बहू का एक्सीडेंट,मर्सिडीज के उड़े परखच्चे... दूर जाकर गिरा इंजन, भयानक एक्सीडेंट
कन्नौज के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बीती शाम भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में मर्सिडीज सवार यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे और बहू घायल हो गए. इलाज के लिए उन्हें लखनऊ लाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस बारे में खुद मंत्री ने बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि बेटे अभिषेक और बहू कृष्णिका दोनों सुरक्षित हैं, हालांकि कुछ चोटें हैं, जिनका डॉक्टर्स की निगरानी में समुचित उपचार चल रहा है.
मंजर देख कांप जाएगी रूह
दरअसल, मंगलवार शाम (30 जुलाई) दिल्ली से लखनऊ आ रहे मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के बेटे और बहू की मर्सिडीज कार कन्नौज और तिर्वा के कट पर डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का इंजन निकलकर दूर जा गिरा. गनीमत रही एयरबैग खुल गए जिससे अभिषेक और कृष्णिका को कोई गंभीर चोट नहीं आई.
हादसे के बाद सड़क पर मर्सिडीज कार के पार्ट्स बिखरे पड़े थे. बोनट टूटकर जमीन पर पड़ा था. इंजन दूर जाकर गिरा. शीशे चकनाचूर थे. वहीं, कृष्णिका चोटिल हालत में सड़क किनारे बैठी थीं. अभिषेक भी घायल हालत में थे. कुछ ही देर में मौके पर पुलिस पहुंच गई और दोनों को अस्पताल भिजवाया. साथ ही कार को रास्ते से हटाकर सड़क को खुलवाया.
बारिश के बीच हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि कार खुद अभिषेक चला रहे थे. उस दौरान बारिश हो रही थी. सड़क गीली होने के कारण व मर्सिडीज के रफ्तार में होने के कारण वो अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और हादसे का शिकार हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार का इंजन निकल कर दूर जा गिरा. एयरबैग खुलने से अभिषेक और कृष्णिका को गंभीर चोट नहीं आई.
पास में टोल बूथ पर तैनात कर्मचारियों ने तेज आवाज सुनकर यूपीडा की पेट्रोलिंग कार को सूचना दी, जिसपर कुछ ही देर में पहुंची पेट्रोलिंग टीम ने दोनों को कार से निकाला. सूचना मिलते ही भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई.
मंत्री नंद गोपाल नंदी ने दिया ये अपडेट
इस हादसे पर नंद गोपाल नंदी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि दिल्ली से लखनऊ लौटते समय बेटे अभिषेक और बहू कृष्णिका की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. तस्वीरों की भयावहता देखकर यही लगता है कि जैसे स्वयं महादेव ने साक्षात उपस्थित होकर किसी अनहोनी को टाल दिया.
मंत्री नंद गोपाल नंदी के मुताबिक, बेटे-बहू की खबर मिलते ही सीएम योगी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी समेत तमाम नेताओं/मंत्रियों ने फोन कर हाल-चाल जाना और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. फिलहाल, बेटे और बहू सुरक्षित हैं. हादसे में उन्हें कुछ चोटें आई हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
11 जुलाई को हुई थी शादी
बता दें कि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के बेटे की शादी 11 जुलाई को हुई थी. आयोजन श्रीनगर के डल लेक में हुआ था. इसके बाद एक समारोह का आयोजन प्रयागराज में किया गया था, जिसमें सीएम योगी समेत कई बड़े नेता पहुंचे थे.