जीतू पटवारी के कहने पर किया था कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत', कांग्रेस नेता के VIDEO ने मचाई खलबली
एमपी में जिस केस में एक कांग्रेस नेता को निलंबित किया गया, उसकी आंच अब प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी तक जा पहुंची है। इंदौर में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के स्वागत के मामले में अब खुद जीतू पटवारी घिर गए हैं। इंदौर के निलंबित शहर अध्यक्ष सुरजीत चड्ढा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे कह रहे हैं कि कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत का निर्देश जीतू पटवारी ने ही दिया था। अब बीजेपी नेता और कांग्रेस का विरोधी गुट जीतू पटवारी को भी निलंबित करने की मांग करने लगा है।मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का इंदौर में कांग्रेस कार्यालय में जोरदार स्वागत किया गया था जिसको लेकर पार्टी के शीर्ष नेताओं ने काफी नाराजगी जताई। विजयवर्गीय का स्वागत करने वाले शहर अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष को निलंबित भी कर दिया। इस मामले में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है।इंदौर के निलंबित शहर अध्यक्ष सुरजीत चड्ढा का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे कह रहे हैं कि पार्टी कार्यालय में आए कैलाश विजयवर्गीय की आवभगत करने के लिए प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने ही निर्देश दिए थे। बताया जा रहा है कि
इंदौर कांग्रेस अध्यक्ष के साथियों ने यह वीडियो वायरल किया है।कांग्रेस सूत्रों के अनुसार जैसे ही जीतू पटवारी को मालूम हुआ कि बीजेपी नेता केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर कांग्रेस कार्यालय में आ रहे हैं तो उन्होंने खुद शहर अध्यक्ष सुरजीत चड्ढा को फोन किया। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने इंदौर शहर अध्यक्ष से कहा कि विजयवर्गीय का आत्मीय स्वागत करना चाहिए, यह मालवा की परंपरा भी है। जीतू पटवारी के निर्देश पर ही सुरजीतसिंह चड्ढा ने कैलाश विजयवर्गीय को फूलमालाएं पहनाईं और गुलाब जामुन खिलाईं।
इस मामले में शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत चड्ढा को निलंबित किया जा चुका है। उनका वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस का विरोधी गुट नियमानुसार जीतू पटवारी पर भी कार्रवाई करने की मांग करने लगा है। इधर बीजेपी ने भी शहर अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष की तरह प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी को भी निलंबित करने की बात कही है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।