मध्य प्रदेश प्रशासनिक सेवा में बड़ा बदलाव, 10 सीनियर आईएएस को सौंप दिए नए विभाग, एसएन मिश्रा को गृह विभाग की कमान -


 भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के आला अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है. राज्य सरकार ने 1990 बैच के आईएएस अधिकारी एसएन मिश्रा को गृह विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया है. राज्य सरकार ने करीब एक दर्जन सीनियर आईएएस अधिकारियों की नई पद स्थापना की है. सीनियर आईएएस मोहम्मद सुलेमान से स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी लेकर उन्हें कृषि विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इन अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

    अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान को कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया. अभी वे लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, चिकित्या शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव थे.

    कृषि उत्पादन आयुक्त एस.एन.मिश्रा को गृह विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. परिवहन विभाग की उनके पास अतिरिक्त जिम्मेदारी रहेगी.

    उच्च शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केसी गुप्ता को लोक निर्माण विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है.

    गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे को विज्ञान और प्रोद्योगिकी विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है.

    प्रमुख सचिव आयुष अनिरुद्ध मुखर्जी को मध्यप्रदेश भवन का ओएसडी बनाया गया है

मध्य प्रदेश में बदले गये इनकम टैक्स अधिकारी, जानें कौन आपके शहर पहुंचा

    सहकारिता विभाग की प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी को पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है.

    लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव डीपी आहूजा को मत्स्य विभाग, आयुष का प्रमुख सचिव बनाया गया है.

    लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्या शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव विवेक कुमार पोरवाल को राजस्व विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया.

    विमानन विभाग के प्रमुख सचिव संदीप यादव को लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया.

    सुदाम खाड़े को को जनसंपर्क विभाग का सचिव और आयुक्त बनाया गया.





Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल