10:00 बजे ड्यूटी पर उपस्थित होने का डर रायसेन बाईपास पर जोरदार सड़क हादसा


  अरुण कुमार शेंडे 

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 

 रायसेन 10:00 बजे ड्यूटी पर उपस्थित होने का डर से रायसेन बाईपास पर जोरदार सड़क हादसा दो लोगों की चोटें अस्पताल में भर्ती रायसेन तेज रफ़्तार बुलेरो कार दो गाड़ियों बुलेरो और अल्टो कार को टक्कर मारकर पलटी

तेज रफ़्तार बुलेरो कार जो आर.ई.एस के सब इंजीनियर आशीष कामले खुद चला रहे थे आशीष कांबले की गाड़ी ने जिस बुलेरो को टक्कर मारी वो प्रधानमंत्री सड़क योजना की गाड़ी थी वह आशीष कामले की गाड़ी ने इसके बाद एक खड़ी हुई अल्टो कार को मारी टक्कर और फिर पलटी विश्व सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि आर,ई,एस, के सब इंजीनियर कामले चला रहे थे बहुत तेज रफ़्तार से अपनी बुलेरो गाड़ी टक्कर इतनी तेज थी कि सब इंजीनियर आशीष कामले की गाड़ी का पहिया निकलकर गिरा दूर गिरा आशीष कामले गाड़ी छोड़कर पहुँचे जिला अस्पताल वही दूसरी बुलेरो के ड्राइवर को तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह ने मोके पर पहुचकर अस्पताल पहुँचाया तेज रफ़्तार और बीती देर रात से हो रही तेज बारिश एक बार फिर बनी हादसे की मुख्य वजह नेशनल हाईवे 146 पर रायसेन बायपास रोड पर हलाली फ़िल्टर प्लांट के पास हुआ हादसा दोनों वाहन चालकों को मामूली चोटें आयीं है

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल