सतगुरु रविदास जी महाराज की संदेश यात्रा 1001 गांव के लिए जाकर मानवतावादी संदेशों का देगी पैगाम




_________________________

मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल

_________________________

भोपाल। संत शिरोमणि गुरु देव रविदास जी महाराज की पवित्र वाणी और मानवतावादी उपदेश को जन जन में पहुंचाने को लेकर अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन भारत के मध्यप्रदेश इकाई द्वारा दिनांक 26 अगस्त 2024 से दिनांक 13 सितम्बर 2024 तक संदेश यात्रा निकाली जा रही है। 

रविदासिया धर्म संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री मानव सिंह रविदासिया जी ने बताया है कि गुरु देव जी की वाणी और मानवतावादी संदेशों को लेकर यह यात्रा भोपाल लोकसभा क्षेत्र के 1002 गांव में पहुंचेगी। जो कि कौम में जन्मे महापुरुषों, संतों, गुरुओं के अलावा मध्यप्रदेश के जिला नरसिंहपुर में रविदासिया कौम के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी के महान क्रांतिकारी देश की आजादी में अपने प्राणों की आहूति देने की इतिहासिक जानकारी भी जन मानस को दी जायेगी। तथा मांग भी की जायेगी कि स्वतंत्रता के लिए मर मिट कर समाज व देश को गौरवान्वित करने वाले युद्धा को अभी तक की सरकार ने सम्मान क्यों नहीं दिया। 

 माधव  ने कहा है कि यह यात्रा का प्रथम चरण है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पश्चात ऐसी मानवतावादी संदेश यात्रा पूरे प्रदेश में की जाकर हमारे कौम के महान क्रांतिकारी संत, महात्मा, साधु , गुरु और शहीदों के बारे में जानकारी देंगे एवं सामाजिक नागरिकों से अपील की जायेगी की वह अपने घरों में महापुरुषों की फोटो अवश्य लगाये। तथा उनके जन्म दिन और बलिदान दिवस पर परिवार सहित श्रद्धा सुमन अर्पित जरुर करें। ताकि आने वाली पीढ़ी को अपना इतिहास की जानकारी मिलती रहे। यात्रा का बाद में भोपाल में ही समापन समारोह किया जायेगा।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल