‘हमें न्याय चाहिए, उन्हें शव चाहिए’,10 दिन में रेप पीड़िताओं को मिलेगा न्याय… विरोध-प्रदर्शन के बीच ममता का ऐलान
कोलकाता में छात्रों के प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुप्पी तोड़ी है। सीएम ममता बनर्जी ने छात्रों के प्रदर्शन को बीजेपी की साजिश करार देते हुए कहा कि मैंने भी छात्र रानजीति की है। बीजेपी पर हमला बोलते हुए सीएम ममता ने कहा कि भाजपा जितनी चाहे साजिश कर ले लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाएगी। उन्होंने कहा कि हमने आज का दिन आरजी कर डाक्टर को समर्पित किया है। हम न्याय चाहते हैं, लेकिन भाजपा ने आज बंद का आह्वान किया है। वे न्याय नहीं चाहते, वे केवल बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
भाजपा एआई का कर रही है उपयोग
हमें आर जी कर अस्पताल में डाॅक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या हुए मामले हमें न्याय चाहिए, भाजपा को शव चाहिए.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे कहा, हम इस बंद का समर्थन नहीं करते. भाजपा ने कभी भी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और यहां तक कि मणिपुर के मुख्यमंत्रियों के इस्तीफे की मांग नहीं की.हमने कल (नबान्ना अभियान रैली) की तस्वीरें देखीं, मैं स्थिति को अच्छी तरह से संभालने के लिए पुलिस को सलाम करती हूं.भाजपा एआई का उपयोग कर बड़े पैमाने पर साइबर अपराध कर रही है जिससे सामाजिक अशांति पैदा हो रही है.चिकित्सक बलात्कार-हत्या मामले की जांच सीबीआई को सौंपे हुए 16 दिन बीत चुके हैं, न्याय कहां है.
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हमें आरजी कर अस्पताल में डाक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में न्याय चाहिए, लेकिन भाजपा को शव चाहिए। उन्होंने कहा कि हम इस बंद का समर्थन नहीं करते। भाजपा ने कभी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और यहां तक कि मणिपुर के मुख्यमंत्रियों के इस्तीफे की मांग नहीं की। हमने कल की तस्वीरें देखीं, मैं स्थिति को अच्छी तरह से संभालने के लिए पुलिस का सलाम करती हूं।
उन्होंने कहा कि अगले हफ्त हम विधानसभा सत्र बुलाएंगे और बलात्कारियों के लिए मृत्युदंड सुनिश्चित करने के लिए 10 दिनों के भीतर एक विधेयक पारित करेंगे। हम इस विधेयक को राज्यपाल के पास भेजेंगे। अगर वह इसे पारित नहीं करते हैं तो हम राजभवन के बाहर धरना देंगे। यह विधेयक पारित होना ही चाहिए और वह इस बार जवाबदेगी से बच नहीं सकते। उन्होंने कहा कि बलात्कारियों की एक ही सजा है- फांसी पर लटका
ना।
Comments