जीतू पटवारी ने कहा- दलित होना गुनाह, 10 वकीलों संग दो घंटे से थाने पर बैठा कोई सुनवाई नहीं

 


कटनी जीआरपी थाने के वायरल वीडियो को लेकर मध्यप्रदेश के राजनीति गलियारों में हंगामा मचा हुआ है. इसी बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. पटवारी ने मोहन यादव सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आरोपी टीआई के घर पर भी बुलडोजर चलना चाहिए।

बता दें कि उसके बाद सैकड़ों की संख्या में मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रंगनाथ थाने पहुंचकर जीआरपी टीआई अरुणा वाहने के विरुद्ध मामला दर्ज करवाने पहुंच गए। हालांकि, पुलिस और जीतू पटवारी के बीच घंंटों हुई बातचीत के बावजूद अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी है। जीतू पटवारी ने मीडिया से बताया कि मैं 10 वकीलों के साथ थाने पहुंचा हूं, दलित अम्मा और उनके पोते से रातभर बड़ी क्रूरता पूर्वक हुई मारपीट के मामले पर एफआईआर दर्ज करवाने आए। लेकिन पूरे थाने में कोई नहीं है।

पटवारी ने कहा, दो घंटे बीत गए पुलिस असमंजस में है, एफआईआर दर्ज नहीं कर पा रही है। अम्मा दलित है, यह गुनाह हो गया। ये पुलिस का ओपेन गुंडाराज है। इसका उदाहरण समाने आ गया है। पुलिस और मोहन सरकार का चेहरा कितना दलित विरोधी है, इसका पता चल गया है। एफआईआर तो दर्ज होगी, अभी दो घंटे हुए चार घंटे भी होंगे, सुबह भी होगी। लेकिन एफआईआर होगी या हमारी गिरफ्तारी होगी तो न्यायालय से जमानत होगी और FIR कोर्ट से दर्ज करवाएंगे। फिलहाल, जीतू पटवारी करीब चार घंटे से अघोषित धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं, जो कब तक चलेगा यह देखना अभी बाकी है।

मध्यप्रदेश के कटनी के GRP थाने में पुलिस की बर्बरता का शिकार हुए 15 वर्षीय दीपराज और उसकी दादी कुसुम वंशकार से प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुलाकात कर उन्हें आश्वस्त किया कि, कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है।

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा की, अब तो खुद राष्ट्रपति ही महिला उत्पीड़न को लेकर चिंतित हैं, BJP सरकार को अब जाग जाना चाहिए! मप्र में दलित उत्पीड़न की बेलगाम घटनाओं पर अंकुश लगाना चाहिए!दलितों को मारना, पेशाब पिलाना, अपमानित करना, झूठे मुकदमों में फंसाना, गंभीर चोट पहुंचाना, यहां तक की हत्या ही कर देना- मेरे मध्य प्रदेश में सामान्य घटना हो चुकी है! मुख्यमंत्री चुप हैं! क्यों?

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने घटनाक्रम को लेकर सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा था की, कटनी जीआरपी ने झर्रा टिकुरिया के 15 साल के बालक दीपराज, उसकी दादी कुसुम वंशकार को बेरहमी से पीटा! कानून/संविधान से बड़े पुलिस के छोटे-बड़े नुमाइंदों ने यह हरकत फिर एक दलित परिवार के साथ की है!, BJP ने दलित उत्पीड़न को सबसे बड़ा हथियार बना लिया है! भाजपा सत्ता भी पिछड़े/आदिवासियों पर अत्याचार करने में कोई कसर बाकी नहीं रख रही है! राजनीतिक दुर्भावना का यह खेल बंद होना चाहिए!


Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल