प्रशासनिक फेरबदल :एमपी में 12 और IAS के तबादले:24 घंटे में वित्त विभाग के PS बदले; रस्तोगी को जिम्मा, संजय दुबे प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन बने
भोपाल: प्रदेश सरकार ने 24 घंटे के भीतर वित्त विभाग में कमान बदल दी। मंगलवार को प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर अमित राठौर को वित्त विभाग का दायित्व दिया था लेकिन बुधवार देर रात उनसे यह जिम्मेदारी वापस ले ली। उनके स्थान पर अब मनीष रस्तोगी को वित्त विभाग के प्रमुख सचिव होंगे। वहीं, संजय दुबे सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव होंगे। मनीष सिंह की भी सात माह बाद वापसी हुई है। उन्हें हाउसिंग बोर्ड का प्रबंध संचालक पदस्थ किया है।
12 आईएएस अधिकारियों का तबादला
बुधवार को सरकार ने 12 आइएएस अधिकारियों का तबादला किया। इसमें सबसे महत्वपूर्ण परिवर्तन वित्त विभाग के प्रमुख सचिव पद का रहा। अमित राठौर को यह दायित्व इसलिए दिया गया था क्योंकि पूर्व में वित्त विभाग में रह चुके हैं। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अनुरोध किया था कि किसी अन्य को यह जिम्मेदारी दी जाए।
इसके बाद मनीष रस्तोगी को चयन किया गया। वह पहले भी वित्त विभाग में रह चुके हैं। अभी तक वह सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थ थे। यहां संजय दुबे को लाया गया है, जो सितंबर में अपर मुख्य सचिव हो जाएंगे। अमित राठौर पहले की तरह वाणिज्यिक कर और कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग देखेंगे।
इलैया राजा टी फिर मुख्यमंत्री कार्यालय में
पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक इलैया राजा टी को मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर सचिव बनाया है। वह शिवराज सरकार में भी अपर सचिव रह चुके हैं। जबलपुर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयति सिंह को उज्जैन जिला पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया है तो विदिशा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डा.योगेश तुकाराम भरसट आयुष्मान भारत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे।
एसएन मिश्रा को जेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार
अपर मुख्य सचिव गृह को जेल विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। शिवशेखर शुक्ला के पास वर्तमान दायित्वों के साथ धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। शोभित जैन को रजिस्ट्रार राज्य उपभोक्ता प्रतितोषण विवाद आयोग का प्रभार दिया है।
किसे कहां किया पदस्थ अधिकारी वर्तमान एवं नवीन पदस्थापना संजय दुबे -- प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी -- प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का अतिरिक्त प्रभार मनीष रस्तोगी -- प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन -- प्रमुख सचिव वित्त इलैया राजा टी -- प्रबंध संचालक मप्र पर्यटन विकास निगम -- अपर सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय, प्रबंध संचालक मप्र पर्यटन विकास निगम व अपर सचिव पर्यटन का अतिरिक्त प्रभार मनीष सिंह -- रजिस्ट्रार, मप्र राज्य उपभोक्ता प्रतिपोषण विवाद आयोग -- आयुक्त गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल राखी सहाय -- उप सचिव मप्र लोक सेवा आयोग -- प्रबंध संचालक मप्र वित्त निगम आशीष तिवारी -- सीईओ जिला पंचायत सीहोर -- उप सचिव जल संसाधन जयति सिंह -- सीईओ जिला पंचायत जबलपुर -- सीईओ जिला पंचायत उज्जैन कीर्ति खुरासिया -- क्षेत्रीय प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम इंदौर -- उप सचिव मप्र लोक सेवा आयोग राहुल नामदेव धोटे -- सीईओ जिला पंचायत सीधी -- उप सचिव नर्मदा घाटी विकास डा. योगेश तुकाराम भरसट -- सीईओ जिला पंचायत विदिशा -- सीईओ आयुष्मान भारत डा. सौरभ संजय सोनवाणे -- सीईओ जिला पंचायत रीवा , आयुक्त नगर निगम रीवा का अतिरिक्त प्रभार-- आयुक्त नगर निगम रीवा गुरु प्रसाद -- सीईओ जिला पंचायत नीमच -- प्रबंध संचालक स्वान, संचालक राज्य कंप्यूटर सिक्यूरिटी इंसीडेंट रिस्पांस टीम भोपाल का अतिरिक्त प्रभार
मंगलवार को नौ आईएएस अधिकारियों के तबादले
इससे पहेल राज्य शासन ने मंगलवार देर रात नौ आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन की एक बार फिर उच्च शिक्षा विभाग में वापसी की है। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया।
वीएन अम्बाड़े नए प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी
1988 बैच के भारतीय वन सेवा (आइएफएस) अधिकारी वीएन अम्बाड़े को प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी बनाया गया है। वह अभी कार्य आयोजना एवं वन भू-अभिलेख का काम देख रहे थे। प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी का प्रभार अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक शुभरंजन सेन के पास था। वन विभाग ने बुधवार को देर शाम अम्बाडे की पदस्थापना के आदेश जारी किए।