जिला अनुश्रवण समिति तथा राज्य पुरुस्कार समिति की बैठक आहूत, 13824 दिव्यांगजनों को दिया जा रहा पेंशन का लाभ । डीएम
सुनील शर्मा
प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस
उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में 'जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति', यू०डी०आई०डी० अनुश्रवण समिति' एवं 'राज्य स्तरीय पुरस्कार समिति की बैठक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के हितार्थ विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। उन्होंने दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) / कुष्ठावस्था पेंशन के बारे में जिलाधिकारी को बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में जनपद के 13824 लाभार्थियों को दिव्यांग पेंशन का लाभ प्रदान किया जा रहा है। कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजनान्तर्गत विभाग द्वारा जनपद के समस्त विकास खण्डों एवं शहरी क्षेत्रों में शिविर के माध्यम से 246 दिव्यांगजनों को उनकी दिव्यांगता के सापेक्ष कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों हेतु चिन्हांकित किया गया है। दुकान निर्माण / संचालन ऋण योजनान्तर्गत जनपद में 18 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं जिसमें 10000/- रु0 (7500/- ऋण एवं 2500 रु० अनुदान) के रूप में प्रदान किया जाता है जिससे दिव्यांगजन को खोखा, गुमटी, हाथठेला आदि व्यवसाय करने में सहायता प्राप्त होती है। शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत पोर्टल पर 06 दिव्यांग दम्पत्तियो के आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें पात्रता की स्थिति में वर के दिव्यांग होने पर 15000/-रु0, वधू के दिव्यांग होने पर 20000/- एवं वर-वधू दोनों के दिव्यांग होने की दशा में 35000/- रु० की धनराशि पुरस्कार स्वरूप उनके सहखातों में निदेशालय स्तर से प्रेषित की जाती है। इसी क्रम में करेक्टिव सर्जरी / कॉक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी जो 0 से 05 वर्ष के बच्चों जो बोल एवं सुन नहीं पाते हैं उनकी कॉक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी विभाग द्वारा निःशुल्क करायी जाती है जिसके लिए 03 बच्चों को चिन्हांकित किया गया है। यू०डी०आई०डी० कार्ड योजनान्तर्गत जनपद जालौन में 20116 दिव्यांग व्यक्तियों को मुख्य चिकित्साधिकारी स्तर से कार्ड जारी किए जा चुके हैं। राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना अन्तर्गत 02 प्रस्ताव प्राप्त किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने सभी योजनाओं की समयावधि में गुणवत्तापूर्वक प्रगति किए जाने हेतु जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० एन०डी० शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी अमरेन्द्र पौतस्ययान, जिला पूर्ति अधिकारी , जिला सेवायोजन अधिकारी, सचिव रेडक्रास सोसाइटी, हरिशरण गुप्ता दिव्यांग सदस्य एवं अजय सिंह अहिरवार (दिव्यांग) प्रबंधक अखिल भारतीय दिव्यांग परिषद, उरई आदि सदस्य मौजूद रहे।
Comments