16 पटवारी सस्पेंड, तीन तहसीलदार सहित नौ RI को शोकॉज, वेतन भी रुका : MP राजस्व विभाग में बड़ी कार्रवाई

 


Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सतना जिले (Satna District) में राजस्व महाअभियान के काम में लापरवाही बरतना राजस्व विभाग के अफसर- कर्मचारियों को भारी पड़ गया. लापरवाही के कारण कलेक्टर ने एक साथ 16 पटवारियों को सस्पेंड कर दिया है. जबकि तीन तहसीलदार सहित 14 आरआई भी कार्रवाई की जद में हैं. पांच आरआई का वेतन रोकने के आदेश जारी किए गए हैं, जबकि नौ के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. जिले में राजस्व विभाग के अफसर- कर्मियों पर अब तक की बड़ी कार्रवाई है. 

ये है मामला 

दरअसल कलेक्टर अनुराग वर्मा ने राजस्व अभियान के संबंध में समीक्षा की.इस दौरान पाया गया कि तीन तहसीलदारों ने अपने प्रभार क्षेत्र में बेहद लापरवाही की है. ऐसे में उन्हें नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है. इसी प्रकार से पांच आरआई का वेतन रोक दिया गया है. वहीं नौ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. तहसीलदार उचेहरा, रामपुर बाघेलान और बिरसिंहपुर को नोटिस जारी किया गया है.

सभी पर आरोप है कि इन्होंने राजस्व महाअभियान के प्रति उदासीनता बरती है. इसके अलावा वरिष्ठ कार्यालय से जारी हुए निर्देशों के प्रति कोई गंभीरता नहीं दिखाई, जिससे संबंधितों के खिलाफ यह एक्शन लिया गया है.

इन पटवारियों पर गिरी निलंबन की गाज

कलेक्टर ने अंतिमा बागरी धौरहरा, इंद्रजीत सिंह शिवपुर, अमित द्विवेदी बरौंधा, विनोद त्रिपाठी लालपुर एवं पडऱी, ममता रोचलानी चंदई, दुर्गेश शुक्ला खांच बडख़ेर, धर्मेन्द्र पाण्डेय श्यामनगर एवं पथरौंधा, हरीश सोनी कुंदहरी कला, रवि तिवारी बेला एवं रामनगर, मोलई सिंह झिरिया कोपरिहा, अमित पाठक नदना एवं जैतवारा, रानू ठाकुर नैना, अपूर्वा अग्रवाल बेला, आशुतोष मिश्रा मुंगहर, सोनू सिंह गोरईया और प्रशांत शुक्ला देवरा को निलंबित कर दिया है. 

इन्हें जारी हुआ है नोटिस 

आरआई धारकुंडी, जैतवारा, छिबौरा, चोरहटा, बिरसिंहपुर का वेतन रोका गया है. जबकि मौहारी कटरा, सज्जनपुर, रामपुर बाघेलान, शिवराजपुर, रहिकवारा, सतना, सिंहपुर, कोटर और चित्रकूट को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल