16 वर्षीय छात्रा कशिश की सांप के काटने से मौत दरवाजा खोला तो पहले से गेट पर बैठे सांप ने डस लिया
प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस
रायसेन मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दूरी पर आमखेड़ा ग्राम पंचायत में आज उसे समय दुखद सूचना प्राप्त हुई एक गरीब की बिटिया 16 वर्षीय छात्रा कशिश पिता कैलाश जाति एसी की सांप के काटने से मौत हुई कशिश छात्र ने जैसे ही अपना दरवाजा खोला तो पहले से गेट पर बैठे सांप ने डस लिया कैलाश की दो बेटी और एक बेटा है जो अति गरीब है मेहनत मजदूरी कर अपना गुजारा चलाते थे प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत आमखेड़ा निवासी कैलाश की 16 वर्षीय बेटी कशिश छात्रा ने शुक्रवार सुबह घर का गेट खोलकर जैसे ही अंदर जाने लगी उस समय गेट पर पहले से ही फन फैलाए बैठे सांप ने उसे डस लिया परिजन ने जैसे ही देखा वैसे ही गांव के लोग इकट्ठा हो गए और आनंद फानन में गांव के ही एक निजी वाहन से जिला चिकित्सालय अस्पताल रायसेन लेकर पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उस कशिश छात्रा को मृत घोषित कर दिया एवं पोस्टमार्टम के बाद छात्रा का शव परिजन को सोप दिया