जीतू पटवारी ने शिवराज सिंह चौहान के गढ़ में किया शक्ति प्रदर्शन, बोले- 20 साल सीएम रहे…फिर भी विकास से अछूता

 


रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पूरे दल बल के साथ यानि 29 प्रादेशिक नेताओं के साथ केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ बुधनी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बुदनी अभी भी विकास से अछूता है। 

जीतू पटवारी ने कहा कि बुधनी विधानसभा कांग्रेस का गढ़ है। बीच में शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री बनने पर वोटरों का उनकी तरफ हो गया था। लेकिन यहां कांग्रेस की आईडियोलॉजी मजबूत और अच्छी है। कार्यकर्ताओं में यह आशा जगे कि यह हमारी विधानसभा हम वापस ले ले।आगे कहा कि इसके लिए जितने भी जरूरी कदम हमें उठाने पड़ेंगे वह सारे जरूरी कदम हम उठाएंगे। लेकिन हर हाल में बुधनी विधानसभा सीट को कांग्रेस पार्टी की झोली में जीत कर डालेंगे। पुरानी बाते भूल जाए और जो आने वाला है, उस पर ध्यान केंद्रित करें।

जीतू पटवारी ने कहा कि 20 साल मुख्यमंत्री रहने के बाद भी शिवराज सिंह चौहान ने क्षेत्र की जनता को कोई सौगात नहीं दी और ना ही कोई विकास किया, आज भी यहां की सड़कें गड्ढों में तब्दील है. यहां मजदूर और गरीब तबका परेशानियों से जूझ रहा है.

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बुधनी में उपचुनाव होना है. कांग्रेस पार्टी का एक- एक कार्यकर्ता बुधनी के विकास के लिए तत्पर है और यहां की जनता से अपील करता हूं कि वह इस बार कांग्रेस पार्टी को चुने और बुधनी के रुके हुए विकास पूरे कराएं. 

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी बुधनी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद इंदौर के लिए रवाना हो गए. 

कांग्रेस के नेता कार्यक्रम में रहे शामिल

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ बुधनी विधानसभा प्रभारी शैलेन्द्र पटेल, जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती, रजनीश सिंह, आरिफ मसूद, रवि जोशी, देवेंद्र पटेल, डॉ. हीरालाल अलावा, प्रताप ग्रेवाल, आतिफ अकिल, डॉ. अशोक मार्सकोले और केदार चिड़ा भाई डाबर शामिल हुए.

इसके अलावा मुरली मोरवाल, ग्रीषम सोलंकी, दीपक जोशी, रमेश पटेल, राजन मंडलोई, वीर सिंह भूरिया, झुमा सोलंकी, पांची लाल मीणा, हेमराज काल्पोनी, सैना रावत, कैलाश कुंडल, राज नारायण सिंह ठाकुर, आरके डोगने, ग्यारसी लाल रावत, दिनेश जैन, हर्ष विजय, रामचंद्र दांगी, विपिन जैन भी साथ रहे. 

इन ब्लॉकों के पहुंचे कांग्रेस नेता

बुधनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के प्रादेशिक जनप्रतिनिधि शाहगंज ब्लाक के बकतरा, जोन तला, डोबी, गाडर पहुंचे. इसी तरह बुधनी ब्लॉक के बगवाड़ा, पीली करार, रेहटी ब्लॉक के सलकनपुर, सोयत, रेहटी, बायां, सेमरी, चकल्दी और दिगवाड़ के नेता भी कार्यक्रम में शामिल हुए.

कांग्रेस पदाधिकारियों में मर्दानपुर, बोरदी, भैरूंदा ब्लॉक के सतरना, छिदगांव काछी, बाला गांव, सेमल पानी, भेरूंदा, भेरूंदा नगर। गोपालपुर ब्लॉक के इटावा, बाई बोड़ी, वासुदेव. लाडक़ुई ब्लॉक के पचोर, छिदगांव मोझी, खरसानिया और रफीगंज ब्लॉक प्रतिनिधि शामिल होने के लिए पहुंचे.

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल