हर बूथ पर 200 से अधिक सदस्यों को पार्टी से जोड़कर नया इतिहास रचेंगे :गोविंद सिंह राजपूत, सीहोरा मंडल की सदस्यता अभियान की बैठक में शामिल हुए मंत्री राजपूत


 

 खाद्य मंत्री बोले, भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए नामुमकिन कुछ भी नहीं

भोपाल।भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है लोकसभा चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत और निष्ठा के बल पर हमने 29 की 29 सीटे जीती है और नया इतिहास रचा है। इसी तरह हमारे देव तुल्य भाजपा कार्यकर्ता सदस्यता अभियान में जो लक्ष्य मिला है उसे सफलतापूर्वक हासिल करके मध्य प्रदेश और सागर का नाम रोशन करेंगे। यह बात खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सीहोरा मंडल में सदस्यता अभियान की बैठक के दौरान कही । श्री राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व ने लोगों का विश्वास जीता है हर व्यक्ति बीजेपी से जुड़ना चाहता है भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं ने हर वर्ग को लाभ पहुंचाया है सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण सभी लोग भाजपा परिवार का हिस्सा बनना चाहते हैं ।

हमारे कार्यकर्ताओं को उन तक पहुंचना है मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि इस अभियान में सभी वर्ग के लोगों को जोड़ना है खासतौर से लाडली बहाने, युवा, बुजुर्ग, व्यापारी रिटायर्ड हो चुके शिक्षक, अधिवक्ता गण आदि तक हमारे कार्यकर्ता पहुंचेंगे उन्हें जोड़ेंगे। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि 1 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे 28 और 29 अगस्त शक्ति केंद्रों पर सदस्यता अभियान की बैठक होगी तथा 31 अगस्त को बूथ स्तरों पर यह बैठक होगी। हमारे कार्यकर्ता आम जनता तक पहुंचे और भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों से लोगों को अवगत कराए। हमारे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का लक्ष्य है हर व्यक्ति तक सरकार का लाभ पहुंचे जिसके लिए लगातार कार्य भी किया जा रहे हैं हमारे कार्यकर्ता ही हमारी सरकार की ताकत है जो लोगों तक पहुंचकर हमारी योजनाओं की जानकारी देते हैं मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि इस अभियान से जुड़ने के लिए सिर्फ एक मिस्ड कॉल करना है और जो कोड आएगा उसे वेरीफाई करके आप भाजपा के सदस्य बन सकते हैं इस बार सदस्यता अभियान में हमें नया इतिहास रचना है इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर मेहनत करनी होगी हर बूथ पर 200 से अधिक नए लोगों को जोड़कर सदस्यता अभियान का लक्ष्य हम सब पूरा करेंगे। 

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कमल पटेल, प्रदीप पटेल, भगवान सिंह, भगवत शरण, रघुराज ठाकुर, कैलाश यादव, बलराम यादव, जगदीश साहू, बसंत मीणा, चंद्रेश ठाकुर, धर्मेंद्र आदिवासी, रवि मंगोलिया, सेलट सिंह, जितेंद्र राजपूत, जितेंद्र राय, आनंदी अहिरवार सहित सभी भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल