मानसून ने साल 2023 के जख्मों को एक बार फिर दिया कुरेद



 

सुनील त्रिपाठी प्रखर न्यूज़ ब्यूज एक्सप्रेस

मंडी, हिमाचल प्रदेश (पी सी शर्मा)हिमाचल में मानसून ने साल 2023 के जख्मों को एक बार फिर कुरेद दिया है। 2023 की ही तरह इस बार फिर हिमाचल में मानसून ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए प्रदेश के तीन तीन जिलों में कहर ढहाना शुरू कर दिया है। लोगों के घर तिनकों की तरह बह गए हैं। वहीं कई लोग लापता हो गए हैं। अपने परिवार के सदस्यों की तलाश में परिजन यहां वहां भटक रहे हैं।



तीन मकान मलबे में दफन 11 लोग दबे़

इस सब के बीच मंडी जिला में भी भयंकर तबाही हुई है। मंडी जिला के चौहारघाटी में पहाड़ी खिसकने से तीन मकान मलबे में दफन हो गए हैं। इस घटना में तीन परिवारों के करीब 11 सदस्य लापता हैं। लापता में एक तीन माह का बच्चा भी शामिल है। घटना आज अल सुबह हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके के लिए रवाना हुईं। लेकिन टूटी सड़कों के चलते रेस्क्यू टीमों को करीब पांच किलोमीटर पैदल सफर तय कर घटना स्थल पर पहुंचना पड़ा।

दो शव बरामद, एक घायल को किया रेस्क्यू,

घटनास्थल पर पहुंची रेस्क्यू टीमों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि रेस्क्यूट टीमों ने अभी तक तीन लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया है, जिसमें से दो की मौत हो चुकी है। जबकि एक घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। लापता तीन परिवारों के सदस्यों में एक तीन माह का बच्चा भी शामिल है।

चौहारघाटी के धमच्याण के राजबन में हुआ है हादसा

यह घटना घटना चौहारघाटी की ग्राम पंचायत धमच्याण के राजबन गांव में हुई। जहां तीन मकान मलबे में दब गए हैं। लगभग 6 से 7 लोगों के मलबे में दबने की सूचना है। बताया जा रहा है कि भारी बाशिश से जिला की कई सड़कें भी बंद हो चुकी हैं। जिसके चलते पुलिस और रेस्क्यू टीमों को राजबन गांव तक पहुंचने के लिए पांच किलोमीटर का पैदल सफर तय करना पड़ा है।

घटना स्थाल के लिए रवना हुए डीसी मंडी

उधर घटना की सूचना मिलते ही मंडी के डीसी अपूर्व देवगन भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। लगातार हो रही बारिश प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है। बंद सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं।

हिमाचल में अब तक 50 लोग लापता, चार शव बरामद

बता दें कि हिमाचल मंे बीती रात से हो रही भारी बारिश ने प्रदेश में जमकर तबाही मचाई है। आनी के निरमंड में दो स्थानों पर जबकि कुल्लू के मलाणा, और मंडी जिला के थलटूखोड़ और चंबा में बादल फटने से भयंकर तबाही हुई है। मंडी में फटा बादल: 11 से ज्यादा लोग लापता, कई घर बहे

कई मकान, स्कूल अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बादल फटने से प्रदेश भर में अब तक 50 लोगों के लापता होने की सूचना है। वहीं अब तक चार लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। इनमें दो शव थलटूखोड़ व दो बागीपुल क्षेत्र से बरामद हुए हैं।

दो जिला में शिक्षण सस्थान दो दिन के लिए बंद

बादल फटने से करीब चार पुल व 15 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। मंडी जिले में 35 लोग सुरक्षित बचाए गए हैं। बादल फटने की घटना के बाद मंडी के पधर के सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान आज बंद कर दिए गए हैं। डीसी ने आदेश जारी किए हैं। कुल्लू में भी सभी शिक्षण संस्थान 2 अगस्त के लिए बंद कर दिए गए हैं।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल