उज्जैन में 3 गायों को खिलाई गई ‘जहर वाली रोटी’, तड़प-तड़पकर हुई मौत; मचा भारी बवाल
Madhya Pradesh News: महाकाल की नगरी उज्जैन में बुधवार देर शाम उस समय भयंकर बवाल मच गया जब रोटी खाने से अचानक तीन गायों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। गायों की मौत के बाद हिंदूवादी संगठन ने आरोप लगाया है कि रोटी में जहर मिलकर खिलाया गया।
संगठन के लोगों ने गायों के शव को चौराहे पर रखकर प्रदर्शन किया और चक्का जाम कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया और प्रदर्शन खत्म कराया।
तड़प-तड़पकर मर गई गायें
जानकारी के मुताबिक उज्जैन के खाराकुंवा थाना क्षेत्र के नमक मंडी में बुधवार की शाम तीन गायें सड़क किनारे बैठी थीं। अचानक गायों के मुंह से झाग निकलने लगा। वो तड़पने लगीं।
जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन मौके पर पहुंच गया। फौरन जानवरों के डॉक्टरों को बुलाया गया लेकिन तबतक गायों की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद हिंदूवादी संगठन के लोग काफी नाराज हो गए और शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे।
किसने डाली गायों के सामने रोटी
जिस जगह पर गायों की मौत हुई वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम करीब 5 बजे एक अज्ञात शख्स ने गायों के सामने रोटी डाली थी। रोटी खाने के बाद गायों की मौत हो गई। लोगों को यह संदेह है कि उस व्यक्ति ने रोटी में जहर मिलाया होगा।
कुछ दिनों पहले काटी गई थी गाय की पूंछ
बजरंग दल के जिला संयोजक ऋषभ कुशवाह ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ समय पहले ढांचा भवन में गाय की पूंछ काट दी गई थी उसके बाद फिर तिरुपति धाम के पास सिर कटा मिला था। इसके बाद नागझिरी में गाय का कटा सिर मिलने के बाद अब नमक मंडी में जहर देकर तीन गायों को मार दिया गया, लगता है ये प्रशासन और हिंदू समाज को खुली चुनौती है। अगर पुलिस ने इसमें 24 घंटे में कार्रवाई नहीं की तो उग्र प्रदर्शन होगा।
Comments