मध्य प्रदेश सड़क परिवहन निगम पुनः शुरू करने की मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का राज्य व्यापी आन्दोलन 30 अगस्त को __



भोपाल ।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश सड़क परिवहन निगम पुनः शुरू करने की मांग को लेकर आगामी 30 अगस्त 2024 को राज्य व्यापी आन्दोलन किया जाएगा ।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मध्य प्रदेश राज्य सचिव कॉमरेड अरविन्द श्रीवास्तव और राज्य सह सचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि "मध्य प्रदेश में सड़क परिवहन निगम को बंद करके प्रदेश की जनता के साथ घनघोर अन्याय किया गया है।कांग्रेस और भाजपा के नेताओं की मिलीभगत से निजी क्षेत्र के परिवहन को लाभ पहुंचाने के लिए ही मध्य प्रदेश सड़क परिवहन निगम को बंद किया गया।अब स्थिति इतनी बदतर है कि निजी बसों के मालिकों की मनमानी से जनता पर अत्याचार हो रहा है। खटारा बसों के कारण प्रायः दुर्घटनाएं हो रही हैं। त्यौहारों के अवसर पर बसों का किराया मनमाने ढंग से बढ़ा दिया जाता है।बसों में जनता को जानवरों की तरह भर दिया जाता है और अपमानजनक दुर्व्यवहार किया जा रहा है।इस चिंताजनक स्थिति पर सरकार का कोई भी नियंत्रण नहीं है।भारत के अधिकांश राज्यों में सरकारी परिवहन निगम के माध्यम से जनता को परिवहन की बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं,लेकिन मध्य प्रदेश की जनता इससे वंचित है ।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश सड़क परिवहन निगम पुनः शुरू करने की मांग को लेकर आगामी 30 अगस्त 2024 को राज्य व्यापी आन्दोलन किया जाएगा।इस अवसर पर सभी जिला मुख्यालयों पर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश सड़क परिवहन निगम पुनः शुरू करने की मांग को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री के लिए ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा जाएगा ।भारतीय कम्युनिस्ट ने मध्य प्रदेश की जनता से इस मांग को लेकर लामबंद होने का आव्हान किया है। "

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल