शासन की विभिन्न योजनाओं से जुड़ेंगे सीएमसीएलडीपी छात्र-छात्राएं : डॉ धीरेंद्र कुमार पाण्डेय 313 विकासखंडो में 50 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल


 अरुण कुमार शेंडे 

प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस 

शासकीय वीर सावरकर महाविद्यालय औबेदुल्लागंज में हुआ मुख्य समारोह 

रायसेन जिले के अब्दुल्लागंज तहसील में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद एवं महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास कार्यक्रम के अंतर्गत समाज कार्य स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम के वर्तमान सत्र का शुभारंभ पर्व आज प्रदेश के 313 विकासखंड मुख्यालयों प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की लोक संकल्पना एक पेड़ मां के नाम हर घर तिरंगा की गतिविधियों के साथ गरिमा और उल्लास से संपन्न हुआ इसमें 50 हजार विद्यार्थियों सहित 1 लाख से अधिक नागरिक सहभागी बने आज से बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू के उन्मुखीकरण सत्र प्रारंभ हुए मप्र जन अभियान परिषद के समन्वय में पूरे प्रदेश में चल रहा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम भारत की नई शिक्षा नीति का स्वरूप है इसी क्रम में हम मध्य प्रदेश के 313 विकास खण्डो में सामाजिक नेतृत्वकर्ताओं का निर्माण कर रहे हैं मध्य प्रदेश शासन की विभिन्न योजनाओं से इस पाठ्यक्रम में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को जोड़ा जाएगा ऐसी हमारी योजना है जो जल्द ही लागू होगी यह बात आज रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज विकासखण्ड के वीर सावरकर महा विद्यालय में सीएम सीएलडीपी पाठ्यक्रम सत्र 2024-25 के शुभारम्भ अवसर पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक डॉ धीरेंद्र कुमार पांडे ने कहीं श्री पांडे ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शित करते हुए कहा कि आज तकनीक हर स्टूडेंट के हाथ में है वह उसका उपयोग कर अपने अध्ययन कार्य से लेकर के गांव के विकास को लेकर भी प्रयोग विभिन्न तकनीकी आयामों के रूप में सकते हैं कार्यपालक निदेशक डॉ पाण्डेय ने बताया कि आज प्रदेश के 313 विकासखण्डों में एक साथ कक्षा का शुभारंभ किया गया कक्षा शुभारंभ अवसर पर कार्यपालक निदेशक डॉ पाण्डेय की उपस्थिति में विकासखण्ड औबेदुल्लागंज के वीर सावरकर महाविद्यालय परिसर में एक पेड माँ के नाम अभियान के तहत छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया कार्यपालक निदेशक द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली का भी आरंभ किया कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक वरुण आचार्य जिला समन्वयक कल्याण सिंह राजपूत ब्लॉक समन्वयक निशा बहेकार नवांकुर संस्थाएं एवं परामर्शदाता सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे

प्रदेशव्यापी शुभारंभ कार्यक्रमो में महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ भरत मिश्रा मझगवां एवं निदेशक डॉ अमरजीत सिंह सतना जिले में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के निदेशक डॉ वीरेंद्र व्यास विकासखंड फंदा में एवं टास्क मैनेजर श्री प्रवीण शर्मा सीहोर के उन्मुखीकरण सत्रों में शामिल हुए

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल