आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में 350 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण:
सुनील त्रिपाठी प्रखर न्यूज़ ब्यूज एक्सप्रेस
प्रतापगढ़।प्रसिद्ध पांडव कालीन भय हरण नाथ धाम में आयुर्वेद विभाग द्वारा विशेष आयुर्वेद एवं योग शिविर का आयोजन 20 अगस्त मंगलवार को किया गया।शिविर का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवं भगवान धन्वंतरि के पूजन के साथ हुआ।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा त्रिभुवन राम के निर्देशन में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 350 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाए वितरित की गयी। शिविर में प्रभारी चिकित्साधिकारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय छितपालगढ़ डा अवनीश पाण्डेय,
प्रभारी चिकित्साधिकारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय जेठवारा डा दुर्गेश कुमार शुक्ल एवं आरोग्य भारती प्रतापगढ़ इकाई के सचिव डा भरत नायक द्वारा जोड़ों के दर्द, मधुमेह,हृदय विकार, त्वचा रोग, पेट एवं मूत्र सम्बन्धी रोगों का परीक्षण किया गया।
चिकित्सकों द्वारा लोगों को स्वस्थ जीवनशैली, उचित खान पान एवं योग प्राणायाम की सलाह दी गयी।
योग प्रशिक्षक मृत्युंजय यादव द्वारा विभिन्न रोगों में लाभकारी योग आसनों का अभ्यास कराया गया। चिकित्सकों द्वारा मंदिर परिसर में रुद्राक्ष का पौधा लगाया गया।
इस अवसर पर भयहरणनाथ क्षेत्रीय विकास संस्था के महासचिव समाज शेखर,
मुख्य पुजारी भोलानाथ तिवारी, नीरज मिश्रा, राजकुमार, धर्मेन्द्र पटेल, फार्मासिस्ट जवाहिर प्रसाद,सतीश कुमार सिंह, रामचंद्र मौर्य उपस्थित रहे।