जम्मू और कश्मीर चुनाव की तारीखों का ऐलान,अनुच्छेद 370 हटने के बाद ये पहला विधानसभा चुनाव होगा

 


जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव

केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए चुनाव आयोग ने चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है. जम्मू कश्मीर की जनता पांच साल के लिए अपनी सरकार चुनने को 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान करेगी. सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव 3 चरणों में कराए जाएंगे. विधानसभा चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे. पहले फेज में 24 सीटों पर, दूसरे फेज में 26 सीटों पर और तीसरे फेज में 40 सीटों पर मतदान होना है.

जम्मू-कश्मीर में पहले राउंड का नोटिफिकेशन 20 को

वहीं, जम्मू-कश्मीर में पहले राउंड के लिए 20 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी होगा और 18 सितंबर को मतदान होगा। दूसरे राउंड की वोटिंग 25 सितंबर को होगी। तीसरे राउंड की वोटिंग 1 अक्टूबर को होगी। हरियाणा में भी 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी। दोनों राज्यों के नतीजे एकसाथ 4 अक्टूबर को आएंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि कश्मीर के युवाओं में चुनाव को लेकर काफी उत्साह है। 20 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में मतदाता सूची जारी की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल