शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक, अक्टूबर माह में 425 विद्यालय हो निपुण । जिलाधिकारी

सुनील शर्मा

 प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस


 

     उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में देर शाम जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति व निपुण टास्क फोर्स की मासिक समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त विद्यालयों में अध्यापक ससमय उपस्थित हो, यदि अध्यापक अवकाश स्वीकृत न होने के उपरांत अनुपस्थित पाए जाते हैं, तो संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति शत प्रतिशत हो, जिस विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति शून्य पाई जाती है, तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जाएगी। निपुण विद्यालय बनाए जाने की कार्य योजना की समीक्षा की गई जिसमें माह अक्टूबर में जनपद के 425 विद्यालयों को निपुण बनाने हेतु कार्य योजना एवं सरल ऐप के माध्यम से आंकलन कर निपुण बालक/ बालिका बनाए जाने हेतु समस्त तैयारियां पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। रेड जोन के विद्यालयों पर विशेष ध्यान देते हुए उन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की साप्ताहिक समीक्षा कर प्रगति से अवगत कराएं। दीक्षा डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से शिक्षकों के प्रशिक्षण एवं क्लासरूम प्रशिक्षण में कंटेंट प्ले कुल 4889 किए गए हैं। इसमें विकासखंड जालौन एवं कोंच को छोड़कर सभी की वीडियो कंटेंट 100 से कम है। दीक्षा प्लेटफार्म पर सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के सीखने में शैक्षणिक कंटेंट के वीडियो प्ले कराई जाए एवं सभी शिक्षकों के दीक्षा ऐप पर प्रशिक्षण एडॉप्शन कराये जाए। उन्होंने जनपद स्तरीय टास्क फोर्स, ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स, जनपद के समस्त जनपद स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्यों को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने डी0 बी0 टी0 स्टूडेंट आधार सत्यापन प्रगति में समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन छात्राओं के आधार कार्ड नहीं बने हैं उन्हें विद्यालय के नज़दीक पोस्ट ऑफिस से समन्वय स्थापित कर शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने आई0टी0ई0 में शेष 347 बच्चों का प्रवेश नही हो पाया है कारण स्पष्ट करें, यदि कोई भी बच्चा प्रवेश लेना चाहता है तो उनके अभिभावकों से संपर्क कर शेष बच्चों का प्रवेश 04 दिन के अंदर कराना सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि ऐसे विद्यालय जिसमें किताबें एवं ड्रेस विद्यालय से ही खरीदने हेतु बाध्य किया जाए उन विद्यालयों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने एम0डी0एम0 प्रगति में विकासखंड माधौगढ़, रामपुरा, कुठौंद, नदीगांव, नगर क्षेत्र उरई, कालपी, जालौन की स्थिति शून्य पाई गई जिसमें नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि यदि एम0डी0एम0 में सुधार नहीं किया जाता है, तो संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की जाए।

जिलाधिकारी ने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत दिव्यांग शौचालय व टाईलीकरण आदि निर्माण की प्रगति कम होने नाराजगी प्रकट करते हुए समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि खंड विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अधूरे कार्यों को समयबद्ध रूप से गुणवत्ता से पूरा कराएं, अधूरे निर्माण कार्यों को समयबद्ध रूप से गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए यदि कहीं कोई बाधा उत्पन्न हो रही है तो उसे उनके संज्ञान में लाया जाए, जिन विद्यालय में दिव्यांग शौचालय व टायलीकरण का काम अधूरा है वहाँ खंड शिक्षा अधिकारी व खंड विकास अधिकारी स्वयं अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करते हुए युद्ध स्तर पर गुणवत्ता युक्त कार्य को पूरा कराएं। 

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल