भोपाल कमिश्नर पवन शर्मा समेत 5 आईएएस की नई पदस्थापना, इन 39 अधिकारियों की जिम्मेदारी बदली

 




भोपाल संभागायुक्त पवन शर्मा केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे। इसके अलावा, वित्त विभाग के सचिव स्तर के अधिकारी अजीत कुमार भी दिल्ली जाएंगे। केंद्रीय कार्मिक विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। उधर, केंद्र में पदस्थ एमपी कैडर के चार अफसरों के कामों में बदलाव किया है। ये अधिकारी पहले से ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। इन अफसरों में दीप्ति गौड़ मुखर्जी, नंदकुमारम, वी. किरण गोपाल, छवि भारद्वाज के नाम शामिल हैं। बुधवार, 7 अगस्त को इस संबंध में आदेश जारी किया है। एमपी कैडर के 4 अफसरों के कामों में बदलाव किया गया है। 

MP कैडर के IAS को केंद्र में मिली यह जिम्मेदारी  

IAS बैच नवीन पदस्थापना 

दीप्ति गौड़ 1993 सीईओ नेशनल हेल्थ अथॉरिटी 

पवन शर्मा 1999 रक्षा विभाग में ज्वाइंट सेक्रेटरी 

अजीत कुमार 2002 ECI में डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर 

छवि भारद्वाज 2008 डीओपीटी में ज्वाइंट सेक्रेटरी 

वी किरण गोपाल 2008 नेशनल हेल्थ अथारिटी में ज्वाइंट सेक्रेट्री 

नंदकुमारम 2008 सीईओ नेशनल ई गवर्नेंस डिवीजन  

MP कैडर के यह IAS भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर 

MP कैडर के IAS अधिकारी अनुराग जैन, अलका उपाध्याय, आशीष उपाध्याय, मनोज गोविल, पंकज अग्रवाल, वीएल कांताराव, आशीष श्रीवास्तव, नीलम शमी राव, दीप्ति गौड़ मुखर्जी, पल्लवी जैन गोविल, हरिरंजन राव, नीतेश व्यास, फैज अहमद किदवई, केरोलिन खोंगवार देशमुख पहले से केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं। अब पवन शर्मा और अजीत कुमार भी दिल्ली प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे। 

MP कैडर के आकाश त्रिपाठी, राहुल जैन, ज्ञानेश्वर पाटिल, संकेत भोंडवे, विकास नरवाल, जेपी आइरिन सिंथिया, शशांक मिश्रा, स्वाती नायक, नंदकुमारम, षणमुगा मिश्रा, विशेष गढ़पाले, विजय कुमार जे, रूही खान व आशीष भार्गव भी केंद्र में सेवाएं दे रहे हैं। नंदकुमारम और छवि भारद्वाज मसूरी में पदस्थ थीं। जिन्हें अब दिल्ली में पदस्थ किया गया है।  

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल