भोपाल कमिश्नर पवन शर्मा समेत 5 आईएएस की नई पदस्थापना, इन 39 अधिकारियों की जिम्मेदारी बदली
भोपाल संभागायुक्त पवन शर्मा केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे। इसके अलावा, वित्त विभाग के सचिव स्तर के अधिकारी अजीत कुमार भी दिल्ली जाएंगे। केंद्रीय कार्मिक विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। उधर, केंद्र में पदस्थ एमपी कैडर के चार अफसरों के कामों में बदलाव किया है। ये अधिकारी पहले से ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। इन अफसरों में दीप्ति गौड़ मुखर्जी, नंदकुमारम, वी. किरण गोपाल, छवि भारद्वाज के नाम शामिल हैं। बुधवार, 7 अगस्त को इस संबंध में आदेश जारी किया है। एमपी कैडर के 4 अफसरों के कामों में बदलाव किया गया है।
MP कैडर के IAS को केंद्र में मिली यह जिम्मेदारी
IAS बैच नवीन पदस्थापना
दीप्ति गौड़ 1993 सीईओ नेशनल हेल्थ अथॉरिटी
पवन शर्मा 1999 रक्षा विभाग में ज्वाइंट सेक्रेटरी
अजीत कुमार 2002 ECI में डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर
छवि भारद्वाज 2008 डीओपीटी में ज्वाइंट सेक्रेटरी
वी किरण गोपाल 2008 नेशनल हेल्थ अथारिटी में ज्वाइंट सेक्रेट्री
नंदकुमारम 2008 सीईओ नेशनल ई गवर्नेंस डिवीजन
MP कैडर के यह IAS भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर
MP कैडर के IAS अधिकारी अनुराग जैन, अलका उपाध्याय, आशीष उपाध्याय, मनोज गोविल, पंकज अग्रवाल, वीएल कांताराव, आशीष श्रीवास्तव, नीलम शमी राव, दीप्ति गौड़ मुखर्जी, पल्लवी जैन गोविल, हरिरंजन राव, नीतेश व्यास, फैज अहमद किदवई, केरोलिन खोंगवार देशमुख पहले से केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं। अब पवन शर्मा और अजीत कुमार भी दिल्ली प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे।
MP कैडर के आकाश त्रिपाठी, राहुल जैन, ज्ञानेश्वर पाटिल, संकेत भोंडवे, विकास नरवाल, जेपी आइरिन सिंथिया, शशांक मिश्रा, स्वाती नायक, नंदकुमारम, षणमुगा मिश्रा, विशेष गढ़पाले, विजय कुमार जे, रूही खान व आशीष भार्गव भी केंद्र में सेवाएं दे रहे हैं। नंदकुमारम और छवि भारद्वाज मसूरी में पदस्थ थीं। जिन्हें अब दिल्ली में पदस्थ किया गया है।