रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक से बाहर:वजन उनकी कैटेगरी 50 kg से 100 ग्राम ज्यादा; फैसला सुनकर विनेश की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
Vinesh Phogat Paris Olympics 2024 Disqualified: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय फैंस को बड़ा झटका लगा है. महिला कुश्ती प्रतियोगिता की 50 किलोग्राम कैटेगिरी के फाइनल में जगह बनाने वाली विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को 'डिसक्वालीफाई' कर दिया गया है. विनेश से भारतीयों गोल्ड मेडल की उम्मीद थी और उन्हें आज देर रात अपना गोल्ड मैच खेलना था, लेकिन अब 'डिसक्वालीफाई' हो चुकी हैं. लेकिन विनेश को 'डिसक्वालीफाई' क्यों कि गया आइए जानते हैं.
दरअसल ज़्यादा वजन होने के कारण विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 की कुश्ती प्रतियोगिता से डिसक्वालीफाई कर दिया गया है. विनेश के अयोग्य घोषित हो जाने के बाद से यह बात साफ हो गई कि वह अब गोल्ड मेडल का मैच नहीं खेलेंगी. विनेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल मैच के लिए क्वालीफाई किया था. विनेश के डिसक्वालीफाई होने से करोड़ों भारतीयों का दिल टूट गया होगा.
शानदार प्रदर्शन करने वाली विनेश फोगाट से गोल्ड मेडल की पूरी उम्मीद लगाई जा रही थी. अब उनके डिसक्वालीफाई होने के बाद फैंस इस उम्मीद पर पानी फिर गया.
बता दें कि विनेश देर रात 12:30 बजे (08 अगस्त) को फाइनल मुकाबला खेलना था. फाइनल मैच में विनेश की भिड़ंत युनाइटेड स्टेट्स की सारा एन हिल्डेब्रांट से होनी थी.
100 ग्राम के चलते हुईं डिसक्वालीफाई
बताया जा रहा है कि सिर्फ 100 ग्राम वजन ज़्यादा होने के कारण विनेश को प्रतियोगिता से डिसक्वालीफाई कर दिया गया है. वह 50 किलोग्राम भार वर्ग के फ्रीस्टाइल में हिस्सा ले रही थीं.
पी एम मोदी ने कहा- विनेश, चैंपियंस की चैंपियन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं। आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज की असफलता दुख देती है। काश मैं शब्दों में उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूं।
वहीं इसके बारे में पता चलने पर विनेश फोगाट की तबीयत बिगड़ गई। खेल एक्सपर्ट बौरिया मजूमदार के मुताबिक विनेश बेहोश हुई और उन्हें क्लीनिक में भर्ती कराया गया है।
इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के प्रधान पीटी ऊषा उनसे मिलने जा रही हैं। केंद्रीय खेल मंत्री दोपहर 3 बजे इस पर संसद में बयान देंगे।
Comments