सागर में दीवार गिरने से नौ बच्चों की मौत, शिवलिंग बनाते समय भरभराकर गिरी 50 साल पुरानी दीवार; दो घायल
शिवलिंग बनाते समय भरभराकर गिरी 50 साल पुरानी दीवार, 9 बच्चों की मौत,4 घायल
मध्य प्रदेश के सागर जिले के शाहपुर में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। भागवत कथा के दौरान शिवलिंग का निर्माण कर रहे लोगों पर दीवार गिर गई, हादसे में नौ बच्चों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं। जानकारी के अनुसार शाहपुर के हरदौल मंदिर में सावन महीने में शिवलिंग निर्माण और भागवत कथा का आयोजन चल रहा हैं।
इसमे शामिल होने के लिए सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं। रविवार को छुट्टी होने के कारण शिवलिंग बनाने के लिए बड़ी संख्या में बच्चे भी आए हुए थे। बच्चे एक जगह बैठकर शिवलिंग बना रहे थे, इस दौरान मंदिर परिसर के पास स्थित एक मकान की करीब पचास साल पुरानी कच्ची दीवार भराभरा कर गिर गई। यह दीवार बच्चों के ऊपर गिरी, जिससे नौ बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय मेंके भर्ती कराया गया है।
मंदिर में जिस जगह नवे बच्चे बैठकर शिवलिंग बना रहे थे, उसके लगे मकान कीवे दीवारबी न अचानक ढह गई। यह मकान करीब 50 साल पुराना है। लगातार हो रही बारिश की वजह से कमजोर हो रहा था। मंदिर में जहां हादसा हुआ, वहां की जमीन भी पानी की वजह से धंस गई थी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नगर परिषद कर्मचारी, पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर रेस्क्यू शुरू किया। रहली विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव मौके पर पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोवेहन यादव ने शोक व्यक्त करते हुए मृतक बच्चों के स्वजन को 04-04 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों से फोन पर बात कर घटना का ब्यौरा लिया और घायल बच्चों को उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए।
अस्पताल में व्यवस्था की कमी से हंगामा
यही नहीं, हादसे के तुरंत बाद बाद घायल बच्चों को जब आनन-फानन में अस्पताल लाया गया तो वहां डॉक्टर भी मौजूद नहीं थे. केवल एक ही कर्मचारी वहां मौजूद था. स्थानीय निवासियों ने इस पर जमकर हंगामा किया. लोगों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर अक्सर आते हैं और सिर्फ साइन करके चले जाते हैं. अस्पताल में घायल बच्चों की मरहम-पट्टी करने वाला भी कोई नहीं था, जिससे लोगों का गुस्सा और भी बढ़ गया.
Comments