यूपी उपचुनाव में सीएम योगी को अवधेश को ओपन चैलेंज! भाजपा 50 सीट भी जीत जाएगी तो राजनीति छोड़ दूंगा
मैं गारंटी देता हूं, इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा 50 सीट भी नहीं जीत पाएगी। मैं ये कोई साधारण बात नहीं बोल रहा, यही सच है। अगर इससे एक सीट भी ऊपर लाई, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। होने वाले उप-चुनाव में अयोध्या की मिल्कीपुर सीट जीतने से भी हमें कोई नहीं रोक सकता।'
यह बात फैजाबाद (अयोध्या) से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने बुधवार को कही। दरअसल, यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव होना है। सबसे ज्यादा चर्चा मिल्कीपुर सीट को लेकर हो रही है। यह सीट अवधेश प्रसाद के अयोध्या से सांसद बनने के बाद खाली हुई है।
अवधेश प्रसाद ने की ये भविष्यवाणी
2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर अवधेश प्रसाद ने भविष्यवाणी करते हुए कहा, "समाजवादी पार्टी का PDA इतना जबरदस्त रहा है कि सत्ताईस में हमारी सरकार बनेगी. अगर पचास सीट BJP की आ जाएंगी तो आप लिख लीजिए हमारे पास आइए हम राजनीति छोड़ देंगे. पचास सीट सत्ताईस में नहीं पाएंगी, सफाया हो जाएगा. मैं कोई साधारण बात नहीं बोल रहा हूं.
रेप के मामले पर कही ये बात
अयोध्या और कन्नौज में हुए हालिया बलात्कार मामलों पर अवधेश प्रसाद ने कहा कि बीजेपी के नेता भी बेदाग नहीं हैं। मुझे हर एक की पोल खोलने पर मजबूर मत करो। समाजवादी पार्टी का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है। मुझे घटना के बारे में कुछ नहीं पता लेकिन अगर ऐसा कुछ हुआ है तो कानून अपना काम करेगा और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
अखिलेश यादव ने भी बीजेपी पर साधा निशाना
वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में भी भाजपा को हराने के लिए जनता फ़ील्ड में उतर चुकी है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि आगामी उपचुनाव में भी भाजपा को हराने के लिए जनता फ़ील्ड में उतर चुकी है। भाजपा कुछ अधिकारियों को हटाने का कितना भी शासकीय-प्रशासकीय नाटक कर ले, कोई उनको पराजय से रोक नहीं सकता। देखना ये भी है कि उनकी जगह जो अफसर आएंगे, उनकी निष्पक्षता पर मोहर कौन लगाएगा।
अखिलेश यादव बोले- बीजेपी हार के लिए ढूढ़ रही है बहाने
अखिलेश यादव ने एक्स हैंडल पर लिखा कि भाजपा उपचुनावों में अपनी 10/10 की हार के अपमान से बचने के बहाने ना ढूंढे। अगर भाजपा जन-विरोधी नहीं होती तो आज ये दिन नहीं देखने पड़ते। महंगाई, बेरोजगारी, बेकारी, पुलिस भर्ती, नीट परीक्षा, महिला-सुरक्षा, संविधान और आरक्षण की रक्षा, नजूल भूमि जैसे मुद्दों से लड़ने के लिए भाजपा कब और किसे नियुक्त करेगी? सपा मुखिया ने कहा कि कुछ विशेष अधिकारियों को चुनावी ज़िम्मेदारी से हटाने की बात कहकर, भाजपाइयों ने ये बात स्वीकार कर ली है कि उनकी सरकार में शायद कुछ चुनावी घपले अधिकारियों के स्तर पर होते हैं। ये भाजपा की अपनी सरकार के साथ-ही-साथ चुनाव आयोग के ऊपर भी है। चुनाव आयोग स्वत: संज्ञान ले।
इन सीटों पर होना है उपचुनाव
बता दें कि यूपी में दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। अभी इनमें से पांच सीटें एनडीए तो पांच सपा की हैं। यूपी की फूलपुर, खैर, गाजियाबाद, मझवां, मीरापुर, मिल्कीपुर, करहल, कटेहरी और कुंदरकी के विधायक इस बार लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गए हैं। ये नौ सीटें इस तरह खाली हुईं और दसवीं सीट सीसामऊ सपा विधायक इरफान सोलंकी की आपराधिक मुकदमे में सदस्यता रद्द होने के कारण खाली हुई है।