स्वसहायता समूह सम्मेलन तथा रक्षाबंधन कार्यक्रम सम्पन्न कार्यक्रम में 51 बहनों ने 51 भाईयों को एक साथ बांधी राखी जिले की 251763 लाड़ली बहनों के खाते में अंतरित किए 30 करोड़ 73 लाख रू


 अरुण कुमार शेंडे 

प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस 

 

रायसेन मुख्यालय रायसेन स्थित वन परिसर में आयोजित जिला स्तरीय स्व-सहायता समूह सम्मेलन तथा रक्षाबंधन कार्यक्रम का लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल तथा सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री पटेल ने लाड़ली बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का त्यौहार है स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि आज प्रदेश के मुख्यमंत्री और लाड़ले भैया डॉ मोहन यादव द्वारा प्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के खाते में 1897 करोड़ रूपए भेजे गए हैं मुख्यमंत्री द्वारा 1250 रू लाड़ली बहना योजना के 1250 रू तो खाते में भेजे ही हैं इसके अलावा 250 रू रक्षाबंधन के शगुन के भी भेजे हैं उन्होंने कहा कि रायसेन जिले में भी 251700 से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में 30 करोड़ रू से भी अधिक राशि अंतरित की गई है रायसेन जिले की लाड़ली बहनों को ही साढ़े छः करोड़ रू रक्षाबंधन शगुन के भेजे गए हैं इसके अलावा भैया मोहन यादव जी ने लाड़ली बहनों को गैस सिलेण्डर के लिए 450 रू के मान से 52 करोड़ रू खाते में अंतरित किए हैं इसी प्रकार प्रदेश की जिन बहनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलती है उनके खाते में 332 करोड़ रू सिंगल क्लिक से भेजे गए हैं स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि हमारी संस्कृति में महिलाओं माताओं बहनों का स्थान अद्वितीय है रायसेन जिले में भी अनेक महिला अधिकारी बखूबी अपने विभाग की जिम्मेदारी संभाल रही हैं उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रहीं हैं इन योजनाओं का लाभ पाकर माताएं-बहनें आर्थिक रूप से समृद्ध हो रहीं हैं समाज में देश प्रदेश में अपनी अलग पहचान बना रही हैं राज्यमंत्री श्री पटेल ने मुख्यमंत्री डॉ यादव का लाड़ली बहनों के नाम प्रेषित पत्र का भी वाचन किया कार्यक्रम में सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से 1897 करोड़ रू लाड़ली बहनों के खाते में जमा किए गए हैं इसमें लाड़ली बहना योजना के 1250 रू के साथ ही 250 रू शगुन के भी है इसके अलावा गैस सिलेण्डर हेतु सामजिक सुरक्षा पेंशन की राशि भी महिलाओं के खाते में जमा की गई है उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रहीं योजनाओं की मदद से महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं विधायक डॉ चौधरी ने कहा कि आजीविका मिशन स्व-सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है अब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशानुरूप लखपति बहनें बनाने के लिए भी काम किया जा रहा है हमारे रायसेन जिले की स्व-सहायता समूहों की अनेक महिलाओं ने देश प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाई हैं सिलवानी क्षेत्र की बहन वंदना केवट को 15 अगस्त को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमंत्रित किया गया है यह हमारे लिए गौरव की बात है और जिले की अन्य महिलाएं भी इससे प्रेरित होगीं कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन तथा श्री राकेश शर्मा ने भी संबोधित किया

कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा श्योपुर से प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में लाड़ली बहनाओं के खाते में सिंगल क्लिक से राशि अंतरित की गई है हमारे जिले में 251763 लाड़ली बहनाओं को 30 करोड़ 73 लाख रू से अधिक राशि, रक्षाबंधन शगुन के 6 करोड़ 29 लाख रू, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के 14 लाख 88 हजार रू और सामाजिक सुरक्षा पेंशन के एक लाख 10 हजार से अधिक हितग्राहियों को 6 करोड़ 64 लाख रू की राशि मिलेगी कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि आज एक वृक्ष मॉ के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया गया है साथ ही कार्यक्रम में 51 बहनों द्वारा भाईयों को राखी बांधी गई है उन्होंने कहा कि प्रदेश के साथ ही जिले में हर घर तिरंगा अभियान चलाकर नागरिकों को अपने घरों प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का उद्बोधन तथा प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का लाईव प्रसारण भी देखा गया

स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री पटेल ने दिलाई शपथ

कार्यक्रम में स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री पटेल ने हर घर तिरंगा अभियान में सहभागिता कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने, स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सपूतों की भावना का सम्मान करने तथा भारत के विकास और प्रगति के प्रति स्वयं को समर्पित करने की शपथ दिलाई गई 

51 बहनों ने एक साथ भाईयों को बांधी राखी

वन परिसर में आयोजित कार्यकम में 51 बहनों द्वारा स्वास्थ्य राज्यमंत्री सांची विधायक जिला पंचायत अध्यक्ष जिला भाजपा अध्यक्ष सहित कुल 51 भाईयों को एक साथ राखी बांधी गई भाईयों द्वारा बहनों को उपहार स्वरूप शगुन तथा एक-एक पौधा भेंट किया गया

एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत किया पौधरोपण

कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री पटेल विधायक डॉ चौधरी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन श्री राकेश शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने वन परिसर प्रांगण में एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के पौधरोपण भी किया कार्यक्रम में विभिन्न शासकीय स्कूलों की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई

स्व-सहायता समूहों के स्टॉल का किया निरीक्षण

कार्यक्रम स्थल पर स्व सहायता समूहों की महिलाओं ने उनके द्वारा बनाए जाने वाली सामग्री के स्टॉल लगाए गए जिनका स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री पटेल तथा विधायक डॉ चौधरी द्वारा निरीक्षण किया गया उन्होंने समूह की महिलाओं से संवाद कर गतिविधियों की जानकारी ली तथा सामग्री भी खरीदी

छात्राओं द्वारा रक्षाबंधन गीतों की दी गई प्रस्तुति

कार्यक्रम में स्कूलों की छात्राओं द्वारा रक्षाबंधन गीतों की प्रस्तुतियां दी गईं इसके अतिरिक्त जिले के दीवानगंज निवासी अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही श्रीमती अंजना यादव सहित विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया इसके उपरांत ड्रोन दीदी श्रीमती वंदना केवट तथा लाड़ली बहनों द्वारा अपने अनुभव साझा किए गए कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कैलेण्डर का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार सहित जिला अधिकारी भी उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल