आजादी की 78 वीं वर्षगांठ पर स्टेट बैंक ने किया पौधरोपण,कर्मचारियों ने लिया बढ़चड़कर हिस्सा
सुनील शर्मा
प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस
उरई,15 अगस्त आजादी के पर्व को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा उरई में झंडा रोहन कर मनाया गया जिसमें समस्त स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे 1 मुख्य प्रबंधक सुजीत सिंह 2 सहायक प्रबंधक लेखा अरुण कुमार 3 प्रबंधक रोकड़ प्रणव अमलानी, शाक्षी गुप्ता अमित राजपूत (SBI SA सर्किल डेलीगेट ) निहारिका वर्मा मोहिनी सिंह परिमाल सिंह विनोद पाल राधे श्याम ओम प्रकाश हरिहर सक्सेना शिव संकर रावत राधेलाल गुप्ता महेश वर्मा अवध नारायण विष्णु कांत विनय हरदास सहित झंडा रोहन में उपस्थित रहे इसके अलावा स्टेट बैंक सिटी ब्रांच ने आजादी के पर्व के शुभ अवसर पर एक हजार फल दर पौधे बोहदपुरा नर्सरी में रोपित किए उसने मुख्य रूप से चीफ मैनेजर अंकित तिवारी आशीष कनौजिया, गौरव तिवारी, रजनी कुशवाहा आदि मौजूद थे
Comments