लोकपाल मनरेगा प्रतापगढ़ को शासन द्वारा सी यू जी नंबर 8188067730 आवंटित , प्रशिक्षण से लौटे समाज शेखर
सुनील त्रिपाठी प्रखर न्यूज़ ब्यूज एक्सप्रेस
लखनऊ।लोकपाल मनरेगा समाज शेखर सहित प्रदेश के नव चयनित लोकपालो का प्रशिक्षण कार्यक्रम लखनऊ स्थित जवाहर भवन में ग्राम्य विकास विभाग में हुआ। विषय विशेषज्ञों ने तकनीकी व बारीकियो से अवगत कराया। मनरेगा लोकपालो को ग्राम्य विकास विभाग द्वारा सीयूजी नंबर नंबर आवंटित किया गया। जिसमे प्रतापगढ़ के लोकपाल समाज शेखर को मोबाइल नंबर 8188067730 आवंटित किया गया । लोकपाल समाज शेखर ने सभी से इस मोबाइल नंबर पर मनरेगा से जुड़ी भ्रष्टाचार की समस्या के सम्बन्ध में शिकायत व संपर्क करने हेतु अपील की है।
उन्होंने कहा की सप्ताह में दो दिन जनसुनवाई की तिथि व समय तय कर सार्वजनिक रूप से अवगत करा दिया जायेगा। जिससे शिकायतों के गुणवत्ता पूर्ण निवारण में निर्णायक भूमिका निभाई जा सकेगी।
Comments